Royal Enfield Bikes: रॉयल एनफील्ड हंटर को 350 को पिछली साल अगस्त में लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों की तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इस बाइक की अच्छी बिक्री हुई. चेन्नई बेस्ड टू-व्हीलर निर्माता कंपनी की ये बाइक सबसे किफायती बाइक है. जिसकी कीमतों में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गयी है. आगे हम इस बाइक की नयी कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 नई कीमत
कंपनी अपनी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की बिक्री दो वेरिएंट (रेट्रो और मेट्रो) में करती है. कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत पर 3,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है, जिसके बाद अब इसकी नई कीमतें 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. घरेलू बाजार में इस बाइक का मुकाबला टीवीएस रोनिन, जावा 43 होंडा सीबी350आरएस जैसी बाइक से होता है.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंजन और माइलेज
कंपनी अपनी इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड मोटर तहत देती है, जो 6100rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4000rpm पर 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मेनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी अपनी इस बाइक लिए 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज का दावा करती है.
रॉयल इनफील्ड की जल्द आने वालीं बाइक्स
कंपनी आने वाले महीनों में कुछ ऐसी बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनमें नई जेनरेशन बुलेट 350 और हिमालयन 450 जिसे इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड अपनी हिमालयन 450 पर बेस्ड एक 450cc की नेकेड रोडस्टर बाइक पर भी काम कर रही है, साथ ही शॉटगन 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी के नए वेरिएंट पर भी काम कर रही है.
यह भी पढ़ें :- ढेर सारी खूबियों से लैस होगी हुंडई एक्सटर, जानिए डिजाइन और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
एमजी मोटर्स ने लॉन्च किया ग्लॉस्टर एसयूवी का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन, जानिए कीमत और खासियत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI