Sedan Cars in India: सेडान खरीदने की है तमन्ना, यहां जानें बेस्ट ऑप्शन, Honda-Skoda के मॉडल शामिल
Sedan Cars Under 12 lakh Rupees: भारतीय बाजार में 12 लाख रुपये की रेंज में कई सेडान कारें मौजूद हैं. इस रेंज में होंडा, स्कोडा और फॉक्सवैगन की कारों को शामिल किया जा सकता है.
Sedan Cars Price: लोग कार खरीदने से पहले उससे जुड़ी कई बातों के बारे में जानना चाहते हैं. लोगों का ध्यान गाड़ी के बजट के साथ ही मॉडल और फीचर्स को लेकर भी होता है. वहीं कुछ लोग कारों के लुक और डिजाइन को लेकर प्रभावित होते हैं. अगर सेडान कारों की बात करें, तो ये दिखने में काफी शानदार लगती हैं. भारतीय बाजार में 12 लाख रुपये तक की रेंज में कई शानदार सेडान मौजूद हैं.
स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia)
स्कोडा स्लाविया एक स्टाइलिश सेडान है. ये कार बड़े व्हील बेस के साथ आती है. इसका क्रिस्टलाइन स्ट्रक्चर गाड़ी को शानदार लुक देता है. इस गाड़ी में 25.4 सेंटीमीटर का स्कोडा इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. स्कोडा की इस कार में एंटी-पिंच टेक्नोलोजी के साथ में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगा है.
स्कोडा की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग लगे हैं. हाई स्ट्रेंथ स्टील से इस गाड़ी के फ्रेम को बनाया गया है. इस गाड़ी में हिल होल्ड कंट्रोल का फीचर भी शामिल है. इस गाड़ी में 1050 लीटर तक का बूट स्पेस है. साथ ही कप होल्डर्स भी इस सेडान में लगे हैं. स्कोडा की इस शानदार सेडान स्लाविया की एक्स-शोरूम प्राइस 10.69 लाख रुपये से शुरू है.
फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus)
फॉक्सवैगन वर्टस में 1.0-लीटर का TSI इंजन लगा है. इस कार में डिस्प्लेसमेंट में 999 cc, 3-सिलेंडर का प्रयोग किया जा सकता है. इस इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जुड़ा मिलेगा. इस इंजन से 5000-5500 rpm पर 115 PS की पावर मिलेगी और 1750-4500 rpm पर 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट होगा. इस कार में 1.5-लीटर TSI EVO इंजन का ऑप्शन भी मिलता है.
फॉक्सवैगन की इस सेगमेंट की ये पहली कार है, जिसमें इलेक्ट्रिक सीट दी गई हैं. इसमें ड्राइवर और पैसेंजर अपनी जरूरत के हिसाब से सीट को एडजस्ट कर सकते हैं. ग्लोबल NCAP की तरफ से इस कार को 5-स्टार रेटिंग भी मिली हुई है. इस गाड़ी की एक्स-शोरूम प्राइस 10,89,900 रुपये से शुरू है.
होंडा सिटी (Honda City)
होंडा सिटी में 1498 cc का इंजन लगा है. इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा जा सकता है. इस कार के इंजन से 6,600 rpm पर 89 PS की पावर मिलती है और 4,300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. ये कार 18.4 kmpl का माइलेज देती है.
होंडा की ये कार छह कलर वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है. ये कार प्रीमियम सीट डिजाइनिंग वर्क के साथ आती है. इस कार में सेटिन मैटेलिक AC वेंट्स लगे हैं. होंडा सिटी की कीमत करीब 12 लाख रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें