Sedan Cars Under 10 Lakh: खरीदनी है सेडान कार, तो दस लाख रुपये से कम कीमत में आती हैं ये शानदार कारें
Sedan Cars: दस लाख रुपए तक की सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं. इन गाड़ियों में ज्यादातर वे सभी फीचर्स हैं जो किसी और महंगी सेडान कार में आपको मिलेंगे.
Sedan Cars In Budget: इस त्योहारी सीजन में अगर आप एक सेडान कार खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट केवल 10 लाख रुपये तक का है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी शानदार सेडान कारों के बारे में जिनकी कीमत आपके बजट में फिट हो सकती है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
मारुति डिजायर
यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कारों में से एक है. यह कार पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही विकल्पों में मौजूद हैं. सीएनजी पर यह कार 31.12 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. इसमें स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्पीड अलर्ट, एबीएस और ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग, एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.17 लाख रुपये के बीच है.
मारूति सियाज
मारुति की इस सेडान को खासतौर से कंफर्ट के लिए पसंद किया जाता है. इस कार के सिग्मा, डेल्टा और जेटा वैरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से कम है लेकिन इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा है. इस कार की बेस वैरिएंट सिग्मा की एक्स शोरूम कीमत को ओर से ही दूसरी सेडान भी दस लाख रुपये से कम कीमत 8.99 लाख रुपये, डेल्टा की कीमत 9.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और जेटा वैरिएंट की एक्स शोरूम 9.99 लाख रुपये है. इस कार में हाइब्रिड तकनीक टेक्नोलोजी भी देखने को मिलता है.
टाटा टिगोर
टाटा टिगोर पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक के विकल्प में मौजूद है. यह कार डायरेक्ट सीएनजी पर चलाई जा सकती है. इस कार में सीएनजी टैंक के साथ 35 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया जाता है. इस कार में रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल एयरबैग, स्पीड ऑटो डोर लॉक, पंचर रिपेयर किट, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से 7.39 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई ऑरा
हुंडई की यह कॉम्पैक्ट सेडान कार सीएनजी, डीजल और पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है. इस कार के कुल 11 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इस कार में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर, सेंटर लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, एबीएस और ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. इस कार एक्स शोरूम कीमत 6.08 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई वर्ना
हुंडई की इस सेडान कार की मार्केट में हमेशा डिमांड रहती है. यह कार एक पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसमें ड्यूल एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एबीएस और ईबीडी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डे नाइट मिरर, इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स, सेंट्रल लॉकिंग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.44 लाख रूपये से 9.84 लाख रुपये के बीच है.
होंडा अमेज
होंडा की यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. इस कार में सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स, एयरबैग, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, एबीएस और ईबीडी, स्पीड अलर्ट, इमोबिलाइजर रियर पार्किंग सेंसर, डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.62 लाख रुपये से 9.01 लाख रुपये के बीच है.