Sedan Sales Report June 2023: भारतीय बाजार में लगभग हर सेगमेंट में कारों वाहनों की खूब बिक्री होती है. आज हम सेडान सेगमेंट की चर्चा करेंगे. हालांकि देश में सेडान कारों की डिमांड एसयूवी जितनी नहीं है, लेकिन फिर भी इनकी काफी मात्रा में सेल होती है. आइए जानते हैं जून 2023 में बिक्री होने वाली टॉप 10 सेडान कारों की लिस्ट. 


जून में घटी बिक्री


पिछले महीने सेडान कारों की बिक्री में 11.50 प्रतिशत घटकर 32,024 यूनिट्स रह गई. जबकि जून 2022 में इसकी 36,186 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि इसमें मई 2023 में बेची गई 31,530 यूनिट्स की तुलना में MoM आधार पर 1.57 प्रतिशत की बिक्री देखने को मिली है. 


डिजायर रही सबसे आगे


जून 2023 में बिकने वाली टॉप 10 सेडान कारों में मारुति डिजायर ने सबसे आगे रही. हालांकि इसकी बिक्री में जून 2022 के मुकाबले कमी आई, और इसकी बिक्री घटकर 9,322 यूनिट्स रह गई. जबकि जून 2022 में इसकी 12,597 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसकी बाजार हिस्सेदारी भी मई 2023 के 35.89 प्रतिशत से गिरकर पिछले महीने 29.11 प्रतिशत रह गई.


दूसरे नंबर पर रही ऑरा


इस लिस्ट में 4,907 यूनिट्स की बिक्री के साथ  हुंडई ऑरा दूसरे नंबर पर रही. यह जून 2022 में बेची गई 4,102 यूनिट्स की बिक्री के साथ 19.62 प्रतिशत की सालाना वृद्धि थी. इसमें मई 2023 में बेची गई 4,707 यूनिट्स की तुलना में MoM आधार पर 4.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके बाद तीसरे नंबर पर हुंडई वरना की 4,001 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जून 2022 के 1,703 यूनिट्स के मुकाबले 134.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. MoM की बिक्री में भी मई 2023 में बेची गई 3,687 यूनिट्स की तुलना में 8.52 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.


चौथे स्थान पर रही अमेज


जून 2023 में होंडा अमेज की बिक्री भी सालाना आधार पर 7.52 प्रतिशत और MoM आधार पर 15.15 प्रतिशत बढ़कर 3,602 यूनिट्स हो गई और इसकी वर्तमान में बाजार हिस्सेदारी 11.25 प्रतिशत है. वहीं टाटा टिगोर की बिक्री सालाना आधार पर 32.37 प्रतिशत घटकर 3,335 यूनिट रह गई, जबकि जून 2022 में इसकी 4,931 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसी तरह फोक्सवैगन वर्टस की बिक्री पिछले महीने घटकर 1,812 यूनिट्स रही, जो कि जून 2022 में बेची गई 1,850 यूनिट्स से 2.05 प्रतिशत कम है. हालांकि मई 2023 में बेची गई 1,631 यूनिट्स से MoM की बिक्री में 11.10 प्रतिशत की बढ़त हुई है. 


अन्य कारों की बिक्री


पिछले महीने सियाज़ की बिक्री 15.73 प्रतिशत बढ़कर 1,744 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल जून में इसकी 1,507 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यह मई 2023 में बेची गई  992 यूनिट्स से 75.81 प्रतिशत की MoM बढ़ोतरी है. वहीं जून 2023 में स्कोडा स्लाविया की बिक्री YoY और MoM आधार पर क्रमशः 40.72 प्रतिशत और 3.30 प्रतिशत घटकर 1,639 यूनिट हो गई. होंडा सिटी की बिक्री सालाना आधार पर 55.10 प्रतिशत घटकर 1,478 यूनिट रह गई. इस लिस्ट में 10वें स्थान पर नंबर टोयोटा कैमरी रही, जिसकी पिछले महीने 184 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इसमें जून 2022 के 89 यूनिट्स के मुकाबले 106.74 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई.


यह भी पढ़ें :- रेनॉ कर रही है भारत में कई नई कारों को लाने की तैयारी, कंपनी ने किया है बड़ा निवेश


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI