Car Seat Cooling Cushion Cover: इस समय बाजार में आने वाली नई कारों में वेंटिलेटेड सीट फीचर बहुत लोकप्रिय है. यह फीचर खासकर गर्मियों में बहुत अधिक उपयोगी होता है. इस फीचर के कारण गर्मियों के मौसम यात्रियों के पीठ के पीछे आने वाला बहुत आसानी से सूख जाता है. जिस कारण लंबे सफर के दौरान लगातार काफी समय तक एक जगह बैठे रहने से भी कोई परेशानी नहीं आती है.
क्या है वेंटिलेटेड सीट्स
वेंटिलेटेड सीट की खासियत यह होती है कि इसमें सीट पर बहुत छोटे-छोटे ढेर सारे छेद होते हैं, जिसके अंदर एक मोटर फैन लगा होता है. जिसके जरिए हवा उन छोटे छेदों से होते हुए बाहर आती है, जिससे पीठ पर आया हुआ पसीना बहुत आसानी से सूख जाता है. फिलहाल इसे देश में एक प्रीमियम फीचर माना जाता है और यह अधिकतर कारों के मिड और टॉप वेरिएंट में देखने को मिलता है. जिस कारण कारों की कीमत और बढ़ जाती है.
टॉप वेरिएंट में मिलता है ये फीचर
अधिकतर निचले वेरिएंट की कारों और पुरानी कारों में यह फीचर देखने को नहीं मिलता है. लेकिन, अगर आपकी गाड़ी में यह फीचर नहीं है फिर भी आप इसे अपनी कार में ऑफर मार्केट एक्सेसरीज के तौर पर लगवा सकते हैं. यानि आप बिना अधिक पैसे खर्च किए एक लो वेरिएंट कार में भी एक टॉप वेरिएंट कार का मजा ले सकते हैं. इस सीट कवर की बाजार में कीमत मात्र 2700 रुपये है. इससे आप एक नॉर्मल सीट को भी वेंटिलेटेड सीट में बदल सकते हैं. इस एक्सेसरीज को सीट कूलिंग कुशन कवर, कार सीट कूलर, सीट कुशन और कार सीट कूलर पैड भी कहा जाता है.
कैसे करता है काम
इस सीट कवर बहुत सारे छोटे छेदों के साथ एक छोटा सा फैन लगा होता है. इस फैन को कार के 12 वोल्ट सॉकेट से पॉवर देकर चलाया जाता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. कई ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ये सीट कवर 2700 रुपये की रेंज में मौजूद है. हालांकि यदि आप केवल इस फीचर को देखते हुए किसी कार के टॉप वैरिएंट को खरीदते हैं तो आपको इसके लिए लाखों रुपये अधिक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें :- मारुति दे रही है अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट, कर सकते हैं तगड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI