Maruti Suzuki Baleno: भारतीय बाजार में हमेशा से ही हैचबैक कारों की बहुत अधिक डिमांड रही है. इस सेगमेंट में अलग अलग ब्रांड्स के ढेर सारे मॉडल्स उपलब्ध हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से एक मॉडल की इस सेगमेंट में बहुत अधिक डिमांड है, और वह है मारुति सुजुकी बलेनो. इसलिए आज हम आपको इस कार के बारे में पूरी डिटेल बताने वाले हैं.


वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस


मारुति सुजुकी बलेनो भारतीय बाजार में सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. यह प्रिमियम हैचबैक कार बाजार में कुल 6 मोनोटोन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, लक्स बेज और पर्ल मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर शामिल हैं. 


डाइमेंशन


इस कार की लंबाई 3,990 mm, चौड़ाई 1,745 mm और ऊंचाई 1,500 mm है. इसमें पेट्रोल वेरिएंट में 318 लीटर का बूट स्पेस और सीएनजी वेरिएंट में 55 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 


इंजन और माइलेज


बलेनो में एक 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजनमिलता है, जो 90PS/113Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड AMT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. यही इंजन CNG मॉडल में 77.49PS पॉवर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें   केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.  


इसके 1.2-लीटर एमटी में 22.35 किमी/लीटर, एएमटी में 22.94 किमी/लीटर और एमटी सीएनजी वेरिएंट में 30.61 किमी/किग्रा का माइलेज मिलता है.


फीचर्स


इस कार में वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक Arkamys साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल के साथ, ऑटो एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर और एक 360 डिग्री कैमरा मिलता है.


कितनी है कीमत?


मारुति बलेनो की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये के बीच है.


किससे होता है मुकाबला?


मारुति बलेनो का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज़ से होता है, जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- बिना हेलमेट वाहन चलाना जेब पर पड़ेगा भारी, हेलमेट पहनने पर भी काटेगा चालान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI