Hyundai Grand i10 NIOS: भारत में हर साल लाखों की संख्या में हैचबैक कारों की बिक्री होती है. इस सेगमेंट में ढेर सारे मॉडल्स उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ कारों की लोकप्रियता बहुत अधिक है. इनमें से एक है हुंडई ग्रैंड आई 10 नियोस. आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी डिटेल. 


वेरिएंट और कलर ऑप्शंस


यह कार बाजार में कुल पांच ट्रिम्स में उपलब्ध है, जिसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज़ एक्जीक्यूटिव, स्पोर्ट्ज़ और एस्टा शामिल हैं. मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ ट्रिम्स में सीएनजी वेरिएंट का विकल्प मौजूद है. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक, छह मोनोटोन और दो डुअल-टोन शेड्स में उपलब्ध है. जिसमें पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन, टील ब्लू और फेयरी रेड, ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक के साथ पोलर व्हाइट शामिल हैं.



इंजन और ट्रांसमिशन


ग्रैंड आई10 निओस में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 83PS की पॉवर जेनरेट करता है. इस इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें CNG का भी विकल्प मिलता है, जिसमें 69PS की पॉवर मिलती है. इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.



फीचर्स


ग्रैंड i10 Nios के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आठ इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट मिलते हैं.



कीमत


ग्रैंड आई10 निओस की एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.51 लाख रुपये है.



किससे होता है मुकाबला?


ग्रैंड i10 Nios का मुकाबला मारुति सुजुकी से होता है, इसमें एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.


यह भी पढ़ें :-टोयोटा लाने वाली हैं 5 नई कारें, एक एमपीवी भी होगी शामिल 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI