New Generation Renault Duster: रेनॉल्ट डस्टर ग्लोबल मार्केट में सबसे पॉपुलर एसयूवी कारों में से एक है. इस कार को पहली बार 2009 में यूरोपीय बाजार में लॉन्च किया था. पिछले कुछ सालों से कंपनी ने देश में इस कार की बिक्री बंद कर दी है, लेकिन इसका सेकंड जेनरेशन मॉडल कुछ देशों में अभी भी बिक रहा है. अब कंपनी इसके थर्ड जेनरेशन मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है, जिसे 2024 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाना है.   


नए प्लेटफार्म पर होगी तैयार 


फिलहाल ग्लोबल मार्केट में बिक रही सेकेंड जेनरेशन डस्टर M0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जो भारत में बिकने वाली कैप्चर और निसान किक्स के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. थर्ड जेनरेशन मॉडल को रेनॉल्ट-निसान के सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. जिसका इस्तेमाल फिलहाल ग्लोबल मॉडल डेसिया लोगान, सैंडेरो और डेसिया जॉगर के लिए किया जाता है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पेट्रोल और हाइब्रिड सहित कई बॉडी स्टाइल और इंजन विकल्पों के लिए किया जाता है. इसे भविष्य में एक EV के तौर पर भी तैयार किया जा सकता है. 


2024 रेनॉल्ट डस्टर का डिजाइन


स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि नई डस्टर अब पहले से बड़ी होगी और इसके केबिन में भी अब अधिक स्पेस मिलेगा. इसके साथ ही इसके कई स्टाइलिंग एलिमेंट्स बड़ी बिगस्टर कॉन्सेप्ट एसयूवी से लिए जाएंगे, जिसे कंपनी ने 2021 की शुरुआत में अनवील किया था, जिसका प्रोडक्शन मॉडल साल 2024-25 में भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है.


नई डस्टर का फ्रंट डिजाइन बिगस्टर जैसा होगा, जिसमें होरीजेंटल हेडलैंप, एक पतली ग्रिल और एक एंगुलर बम्पर देखने को मिलेगा. इसमें  मजबूत क्लैडिंग के साथ स्क्वायर शेप व्हील आर्च और वाई शैप्ड टेल लैंप के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. 


कैसा होगा इंजन?


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस एसयूवी में एक 1.0L TCe टर्बो पेट्रोल इंजन और एक 1.0L Eco-G ड्यूल फ्यूल इंजन मिल सकता है. जो क्रमशः 110hp/200Nm और 100hp/170Nm का आऊटपुट जेनरेट कर सकता है. इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलेगा, जिसमें एक 1.3L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 1.2kWh का बैटरी पैक मिल सकता है. 


कब होगी लॉन्च? 


रेनॉल्ट के अनुसार वह 2025 तक भारत में नए सीएमएफ-बी मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित दो नई एसयूवी लॉन्च करने वाली है. जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन डस्टर को 2024 में और एक नई 7-सीटर एसयूवी को 2025 में लॉन्च किया जाएगा.  


किससे होगा मुकाबला?


इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों से होगा. मारुति ग्रैंड विटारा में एक 1.5 L, K सीरीज इंजन मिलता है, जो माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक से लैस है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, आपको कौन सी है पसंद


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI