Tata Punch: देश में एसयूवी कारों की डिमांड बहुत अधिक है, लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो छोटी एसयूवी कार खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इन्हें चलाना आसान होता है और इन्हें छोटी जगहों पर पार्क करना भी आसान होता है. अगर आप भी एक ऐसी ही गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी माइक्रो एसयूवी के बारे में जिसकी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री होती है. हम बात कर रहे हैं टाटा पंच के बारे में, तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे पूरी डिटेल.
वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस
टाटा की यह माइक्रो एसयूवी बाजार में चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. जिसमें प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव शामिल है. नया कैमो एडिशन एडवेंचर और अकंप्लिश्ड ट्रिम्स में उपलब्ध है. यह कार 8 कलर ऑप्शंस में मौजूद है, जिसमें एटॉमिक ऑरेंज, ट्रॉपिकल मिस्ट, उल्का कांस्य, फोलिएज ग्रीन, टॉरनेडो ब्लू, कैलीप्सो रेड, ऑर्कस व्हाइट और डेटोना ग्रे जैसे कलर्स मौजूद हैं.
डाइमेंशन
इस 5 सीटर कार की लंबाई 3,827 mm, चौड़ाई 1,742 mm और ऊंचाई 1,615 mm है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187mm है और इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा पंच एसयूवी में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86पीएस की पॉवर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इसका CNG वेरिएंट 77 PS की पॉवर और 97 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
फीचर्स
टाटा पंच में फीचर्स के तौर पर 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर मिलता है.
कितनी है कीमत?
इस कार की कीमत दिल्ली एक्स शोरूम में 6 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वैरिएंट के लिए 9.47 लाख रुपये तक जाती है.
किससे होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला निसान मैग्नाइट से होता है, जिसमें एक 1.0L बीएस 6 पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें :- अप्रैल में जीप दे रही है कंपास और मेरिडियन पर भारी डिस्काउंट, करें 2.35 लाख रुपये की बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI