Car Sales Report 2022-23: मार्च 2023 में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए फायदेमंद रहा. सेमी-कंडक्टर की सप्लाई में सुधार के कारण, कारों की बिक्री एक दशक में सबसे तेज दर से 27 प्रतिशत बढ़ी. इस दौरान सबसे ज्यादा डिमांड एसयूवी कारों की रही.  


मारुति सुजुकी


मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपनी अब तक की सबसे अधिक 19.66 लाख यूनिट्स कारों की बिक्री की. जिसमें घरेलू बाजार में 17.07 लाख यूनिट और एक्सपोर्ट के रूप में 2.59 लाख यूनिट शामिल है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले 15.9 प्रतिशत अधिक रही.


मार्च 2023 में मारुति ने कुल 1,70,071 यूनिट्स कारों की बिक्री की. जबकि पिछले साल मार्च में कंपनी ने 1,70,395 यूनिट्स की बिक्री की थी. बिक्री में मामूली गिरावट के बाद भी कंपनी ने ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा और एक्सएल6 की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है. 


टाटा मोटर्स


टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2022- 23 में अपनी अब तक की सबसे अधिक 5,38,640 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो कि इसके पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 45 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान कंपनी की नेक्सन, पंच, हैरियर और सफारी जैसी कारों की कुल बिक्री में 66 प्रतिशत की हिस्सेदारी रही.  


मार्च 2023 में, कंपनी ने कुल 44,044 यूनिट्स की बिक्री की, जो मार्च 2022 के 42,293 यूनिट्स के मुकाबले 4 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान टाटा मोटर्स 6,509 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ ईवी सेगमेंट में सबसे आगे रही.


महिंद्रा एंड महिंद्रा 


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी मार्च 2023 में 35,976 यूनिट एसयूवी समेत कुल 66,091 यूनिट्स की बिक्री की, जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है. कंपनी ने SUV सेगमेंट में 31 प्रतिशत और कुल बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 2,25,895 यूनिट्स के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 में 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,59,253 यूनिट्स की बिक्री की. 


यह भी पढ़ें :- जनरल मोटर्स बंद करेगी अपनी EVs में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट, जानिए क्या है कारण


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI