Hyundai Motor Sales Report: फरवरी 2023 में हुंडई की सेल में हुई 7 प्रतिशत की बढ़त, क्रेटा ने अकेले ही काट दिया गदर
Hyundai मोटर इस महीने 21 मार्च, 2023 को देश में अपनी सेडान नई वरना को लॉन्च करने वाली है. इस कार में इसके पुराने वर्जन के मुकाबले बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे.
Hyundai Motor Sales Report February 2023: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी ने पिछले महीने फरवरी 2023 में सालाना आधार पर 7% की वृद्धि के साथ 47,001 यूनिट्स की बिक्री की है. हुंडई ने फरवरी 2022 में 44,050 यूनिट्स की बिक्री की थी. कंपनी ने पिछले साल 9,109 यूनिट्स कारों को एक्सपोर्ट किया था, जो कि इस साल फरवरी में 19.1% बढ़कर 10,850 यूनिट्स हो गई. कंपनी ने फरवरी 2023 में कुल 57,851 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने कुल 53,159 यूनिट्स की बिक्री की थी.
इन कारों का रहा जलवा
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने बताया कि, कंपनी की हाल ही लॉन्च हुई नई आयोनिक 5, टकसन, ग्रैंड आई 10 एनआईओएस और ऑरा की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है. साथ ही क्रेटा एसयूवी की बिक्री ने भी इस दौरान 8.3 लाख यूनिट्स के आंकड़े को पार किया.
अपडेट हुई है हुंडई क्रेटा
हुंडई ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी 2023 क्रेटा को स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.84 लाख रुपये है. इस कार में मिलने वाले इंजन को भी नए आरडीई-नियमों के अनुसार अपडेट किया गया है. इस कार में ESC, हिल असिस्ट, VSM, रियर डिस्क ब्रेक, ISOFIX माउंट समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इस कार के टॉप मॉडल SX (O) नाइट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 19.13 लाख रुपये है.
इसी महीने लॉन्च होगी नई वरना
Hyundai मोटर इस महीने 21 मार्च, 2023 को देश में अपनी सेडान नई वरना को लॉन्च करने वाली है. इस कार में इसके पुराने वर्जन के मुकाबले बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. यह कार पहले से अधिक बड़ी और नए इंजन के साथ आएगी, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे.