Toyota Kirloskar: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने जून 2023 के लिए अपने वाहनों की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनी ने भारत में ग्लैंज़ा, अर्बन क्रूज़र हाईराइडर, इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, हिलक्स, फॉर्च्यूनर, कैमरी और वेलफ़ायर जैसे मॉडलों की बदौलत बिक्री में 18.75 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की है.


पिछले महीने हुई इतनी बिक्री


पिछले महीने कंपनी की कारों की बिक्री सालाना आधार पर बढ़कर 19,608 यूनिट हो गई, जो जून 2022 में बेची गई 16,515 यूनिट्स के मुकाबले 3,096 यूनिट्स अधिक है. यह संख्या मई 2023 में बेची गई 19,379 यूनिट्स की तुलना में भी 1.18 प्रतिशत की अधिक है. टोयोटा हाइराइडर और हाइक्रॉस के कारण बिक्री में तेजी देखने को मिली है.


तिमाही के आधार पर भी बढ़ी सेल


टोयोटा ने 2023 की दूसरी तिमाही में भी बिक्री में 32.80 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है. इस अवधि में कुल बिक्री बढ़कर 55,528 यूनिट हो गई, जो 2022 की दूसरी तिमाही में बेची गई 41,813 यूनिट्स के मुकाबले 13,715 यूनिट्स अधिक है. जबकि यह 2023 की पहली तिमाही में बेची गई 46,665 यूनिट्स की तुलना में भी 18.99 प्रतिशत अधिक है. पिछले 6 महीनों में कंपनी की बिक्री में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. टोयोटा हाइराइडर और हाइक्रॉस दोनों की अधिक मांग के कारण बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. इस साल के पहले 6 महीनों में टोयोटा की बिक्री 36.46 प्रतिशत बढ़कर 1,02,371 यूनिट हो गई, जो 2022 के पहले 6 महीने में बेची गई 75,017 यूनिट्स के मुकाबले 27,354 यूनिट्स अधिक है.


अन्य कारों की डिमांड भी बढ़ी 


हाइराइडर और हाईक्रॉस के अलावा कैमरी सेडान, वेलफायर और ग्लैंजा की भी मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले महीने के अंत में कंपनी ने माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाले 2.8 लीटर डीजल इंजन वाली हिलक्स को भी केन्या में वर्ल्ड रैली चैंपियनशिप के 7वें राउंड में प्रदर्शित किया था. उत्पादन में वृद्धि के लिए कंपनी ने बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट भी शुरू कर दी है, जिससे वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके. फिलहाल नोएडा, इंदौर और गाजियाबाद जैसे शहरों में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लिए 8 महीने तक वेटिंग पीरियड मिल रहा है. जबकि पुणे और कोयंबटूर शहरों में 4 महीने से कम का वेटिंग पीरियड है. इसी तरह अन्य शहरों में भी लंबा वेटिंग पीरियड मिल रहा है. जून 2023 में, कंपनी ने ग्राहकों के लिए आसान फाइनेंस विकल्पों के लिए मानसून पैकेज और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साझेदारी भी की है. टोयोटा अब देश में 2024 वेलफायर और अल्फ़र्ड मिनी वैन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दोनों मॉडल टोयोटा के वैश्विक टीएनजीए प्लेटफॉर्म के जीए-के वर्जन पर आधारित हैं और इन्हें अधिक प्रीमियम, लग्जरी और नए हाइब्रिड और टर्बोचार्ज्ड पावरट्रेन के लिए डिज़ाइन किया गया है.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई 2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, मिलेंगे ये बड़े बदलाव


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI