Tata Electric Car Comparison: भारतीय ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना दबदबा बनाये हुए है. कुछ समय पहले ही टाटा ने देश की सबसे किफायती कार के रूप में टाटा टियागो को लॉन्च किया था. हालांकि अब ये दूसरे नंबर की किफायती कार बन गयी है. इस समय टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कारों टाटा नेक्सन EV, टाटा टिगोर EV, और टाटा टियागो EV की बिक्री कर रही है और आने वाले समय में टाटा अल्ट्रोज और टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने पर काम कर रही है.


टाटा नेक्सन प्राइम EV


ये इलेक्ट्रिक कार टाटा कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी इस कार को 14.99 लाख रुपये से शुरुआती कीमत के साथ सेल करती है. इस कार में आपको वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, 7.0-इंच का इंफोटेनमेंट पैनल, केबिन में क्लीन एयर के लिए एयर प्यूरीफायर और सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग दिए गए हैं. नेक्सन में आपको 30.2kWh के बैटरी पैक के साथ 127hp की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. फुल चार्ज पर यह कार 312 km की दूरी तय करने में सक्षम है.


टाटा टियागो EV


टाटा की इस कार को कुछ महीने पहले ही 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड सेलेक्टर, डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया था. इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी ऑप्शन 19.2kWh/24kWh उपलब्ध हैं. जिससे PMS इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है. फुल चार्ज पर यह कार 315 किलोमीटर की दूरी तय करने की छमता रखती है.


टाटा टिगोर EV


टाटा की इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को भी कुछ महीनो पहले ही बाजार में उतरा गया था. इस कार में आपको इंटीरियर में डुअल-टोन के साथ 5-सीटर केबिन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल एयरबैग और रियर-व्यू कैमरा दिया जाता है. टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक कार में 26kWh बैटरी पैक के साथ 75hp की इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है. फुल चार्ज करने पर यह कार 306 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इस कार की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये है. 


यह भी पढ़ें :- नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में मिलेंगे ये फीचर्स हैं, भूल जाएंगे पुरानी क्रिस्टा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI