Exter vs Ignis vs Punch vs Citroen C3: हुंडई मोटर ने हाल ही में भारत में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी एक्सटर को लॉन्च किया है, जिसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है. बाजार में यह एसयूवी टाटा पंच, सिट्रोएन सी3 और मारुति सुजुकी इग्निस से करेगी. आज हम यहां इन सभी के प्राइस, इंजन और माइलेज का कंपेरिजन देखेंगे. 


डाइमेंशन कंपेरिजन 


एक्सटर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की लंबाई 3,815 mm, चौड़ाई 1,710 mm और ऊंचाई 1,631 mm है और इसका व्हीलबेस 2,450 mm है. कंपेरिजन में इग्निस को छोड़कर बाकी सभी कारें एक्सटर से बड़ी है. हालांकि यह ऊंचाई और बूट स्पेस के मामले में सबसे आगे है. इसमें 391 लीटर का बूट स्पेस है.


चारों में सिट्रोएन C3 सबसे लंबी और चौड़ी सबकॉम्पैक्ट SUV है, जिसकी लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 3,981 mm और 1,733 mm है और इसमें 2,540 mm का सबसे लंबा व्हीलबेस है, जबकि टाटा पंच, ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में 187 मिमी के साथ इन चारों में सबसे आगे है. मारुति सुजुकी इग्निस लगभग सभी डाइमेंशन में बाकियों से छोटी है.


पावरट्रेन कंपेरिजन


सभी चारों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. एक्सटर और इग्निस दोनों में चार-सिलेंडर यूनिट मिलता है, जबकि पंच और C3 को 3-सिलेंडर यूनिट मिलता है. सिट्रोएन सी 3 में दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 82hp पॉवर जेनरेट करता है, और एक टर्बोचार्ज्ड इंजन 110hp की पॉवर जेनरेट करता है, जो कि सेगमेंट में सबसे पॉवरफुल इंजन है. 


एक्सटर में 1,197cc, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 83hp की पॉवर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इग्निस का पॉवर आउटपुट भी समान है. एक्सटर इन सभी में सबसे कम पावर जेनरेट करता है. 


सभी चारों वाहनों में स्टैण्डर्ड रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि सी3 टर्बो में 6-स्पीड मैनुअल का भी विकल्प मिलता है. C3 में कोई ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं मिलता है, जबकि अन्य सभी में 5-स्पीड AMT मिलता है. 


माइलेज कंपेरिजन


एक्सटर में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी भी मिलता है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. इससे 27.10 किमी/किलोग्राम माइलेज मिलने का दावा किया गया है. माइलेज के मामले में इग्निस काफी आगे है, और इसके मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल में 20.89kmpl का माइलेज मिलता है. एक्सटर पेट्रोल में 19.4kmpl और सी3 में 19.3kmpl का माइलेज मिलता है. जबकि पंच ऑटोमेटिक में सबसे कम 18.8kmpl का माइलेज मिलता है.


प्राइस कंपेरिजन 


एक्सटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है, जो पंच की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये के बराबर है. हालांकि इग्निस की कीमत सबसे कम 5.84 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि सी 3 की शुरुआती कीमत 6.16 लाख रुपये है. टॉप-स्पेक ट्रिम्स के मामले में भी इग्निस की कीमत 8.16 लाख रुपये है, जबकि एक्सटर 10 लाख रुपये की की कीमत के साथ टॉप-स्पेक ट्रिम में सबसे महंगी है, जबकि पंच टॉप ट्रिम की कीमत 9.42 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- हुंडई की कारों पर इस महीने कर सकते हैं भारी बचत, जानिए किस कार पर कितनी मिल रही है छूट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI