MG Comet vs Tata Tiago EV vs Citroen eC3: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार के साथ पिछले कुछ महीनों में बाजार में 15 लाख रुपये से कम कीमत पर तीन नई सस्ती इलेक्ट्रिक कारें आ गई हैं. MG मोटर्स जल्द ही अपनी कॉमेट को लॉन्च करने वाली है. यह कार भी 15 लाख से कम के प्राइस रेंज में उपलब्ध होगी. जबकि टाटा मोटर्स पहले ही अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक टिआगो ईवी की बिक्री शुरू कर चुकी है और सिट्रोएन अपनी eC3 के साथ बाजार में उपलब्ध है. हालांकि एमजी कॉमेट इन दोनों कारों को सीधे तौर पर टक्कर नहीं देती है.
रेंज कंपेरिजन
इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों के रेंज की बात करें तो टाटा टियागो ईवी, अपने 24kWh के बड़े बैटरी बैटरी पैक से 315km की रेंज देने का दावा करती है. जबकि सिट्रोएन की eC3, 29.2kWh के बैटरी पैक के साथ 320 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी. वहीं MG कॉमेट में 20kWh बैटरी पैक के साथ 200-250km तक की प्रति चार्ज रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है.
फीचर्स कंपेरिजन
फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो ईवी में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें कनेक्टेड कार टेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और ऑटो हेडलैंप समेत अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं. साथ ही ईसी3 में में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 10 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कनेक्टेड कार टेक समेत और भी बहुत कुछ शामिल है. वहीं एमजी कॉमेट में फीचर्स के तौर पर 10.25 इंच की ड्यूल टचस्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पावर फोल्डिंग मिरर सहित अन्य कई फीचर्स हैं.
कैसी हैं ये कारें
हालांकि हमने अभी तक एमजी कॉमेट की टेस्टिंग नहीं की है, लेकिन इसमें केवल दो बड़े दरवाजे दिए गए हैं जिससे आगे और पीछे दोनों ही सीटों पर जाया जा सकता है. कार के बाहरी साइज के हिसाब से इसके पिछले सीट पर काफी अधिक स्पेस दिया गया है. वहीं eC3 और Tiago EV दोनों ही पारंपरिक चार डोर्स के साथ आती हैं, जो कि डेली इस्तेमाल के लिए काफी प्रैक्टिकल है.
प्राइस कंपेरिजन
देश में इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में टाटा टियागो ईवी सबसे सस्ती कार है और इसके कई वेरिएंट्स की कीमतें 10 लाख रुपये से भी कम हैं, जिसमें इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख है जबकि इसके टॉप-स्पेक मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11.7 लाख रुपये है. वहीं सिट्रोएन eC3 की एक्स शोरूम कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 12.4 लाख रुपये है. जबकि कॉमेट एक प्रीमियम सिटी कॉम्पैक्ट ईवी के रूप में बाजार में आएगी, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- हुंडई दे रही है अपनी चुनिंदा कारों पर तगड़ा डिस्काउंट, कर सकते हैं बड़ी बचत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI