New Honda City 2023 vs Volkswagen Virtus vs Skoda Slavia: भारतीय कार बाजार में नई होंडा सिटी के आने के बाद सेगमेंट में तहलका मचा कर रख दिया है. होंडा सिटी को इस बार इसके वेरिएंट लाइन-अप को बदलने के साथ एक बड़ा अपडेट मिला है. आज हम इस आर्टिकल में सेगमेंट में पहले से मौजूद स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्ट्स से होंडा सिटी की तुलना करेंगे और देखते हैं की कौन किस मामले में बेहतर है. तो चलिए डालते हैं एक नजर.
लुक के मामले में कौन है बेहतर?
इन तीनों ही कारों में वर्ट्स की लम्बाई सबसे ज्यादा है. स्लाविया भी वर्ट्स के समान ही है, वहीं सिटी की लम्बाई दोनों की तुलना में कम है. सभी कारों में 16 इंच के पहिए देखने को मिलते हैं. वहीं वर्ट्स और स्लाविया का ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक है. डिजाइन की बात करें तो सिटी को एक नया फ्रंट मिला है. जिसमें एक ट्वीक्ड बम्पर और एक रियर भी है, साथ ही इसे एक नया कलर ऑप्शन भी मिला है. सिटी इन दोनों से मेल खाती है. जबकि वर्ट्स जीटी फॉर्म में सबसे स्पोर्टी लुक के साथ आती है. वहीं स्लाविया को बड़े ऑक्टेविया के समान एक अधिक ट्रेडिशनल सेडान लुक मिलता है.
इंटीरियर के मामले में कौन बेहतर?
तीनों कारों में वायरलेस चार्जिंग, टचस्क्रीन, सनरूफ, रियर कैमरा और कनेक्टेड कार टेक सहित अन्य सभी फीचर्स मिलते हैं. वहीं होंडा सिटी अब ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है. और सेगमेंट में ADAS फीचर्स से लैस होने वाली एकमात्र सेडान कार है. फॉक्सवैगन वर्ट्स और स्लाविया में वेंटीलेटेड सीट्स मिलती हैं. स्लाविया को एक क्लासिक दिखने वाला केबिन डिज़ाइन मिलता है जबकि वर्ट्स एक स्पोर्टियर है. बूटस्पेस की बात करें तो स्लाविया और वर्ट्स में ज्यादा जगह मिलती है. वहीं तीनों कारों में स्पेसियस रियर सीट देखने को मिलती हैं.
इंजन ऑप्शन?
इंजन की बात करें तो स्लाविया और वर्ट्स में दो टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं. पहला विकल्प 1.0L TSI है जो 115bhp की पावर जनरेट करता है वहीं. दूसरे विकल्प के तौर पर के साथ 1.5L TSI है जो पॉवरफुल इंजन है और 150 bhp की पावर जनरेट करता है. वर्ट्स में 1.0L टीएसआई मैनुअल और ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. जबकि 1.5L टीएसआई में डीएसजी है. वहीं स्लाविया अपने दोनों टर्बो पेट्रोल इंजनों के साथ मैनुअल का विकल्प देती है. वहीं न्यू होंडा सिटी की बात करें तो इसमें टर्बो पेट्रोल नहीं मिलता है. बल्कि इसमें टैंडर्ड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120बीएचपी की पॉवर जनरेट करता है. साथ ही CVT और मैन्युअल का विकल्प मिलता है. इसके आलावा इसमें एक और पॉवरफुल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन मिलता है. जो 125 bhp की पॉवर जनरेट करता है. इसे एक ईसीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
वहीं माइलेज की बात करें तो होंडा सिटी के स्टैण्डर्ड 1.5L वर्जन से 17.8 kmpl से 18.4 kmpl तक का माइलेज प्राप्त किया जा सकता है. वहीं हाइब्रिड वर्जन में 27.13 kmpl का माइलेज लिया जा सकता है. वहीं वर्ट्स और स्लाविया 18-19.4 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है.
क्या हैं कीमतें?
वर्ट्स की कीमत की बात करें तो 11.3 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप-एंड का प्राइस 18.4 लाख रुपये है. वहीं स्लाविया की कीमत 11.2 रुपये से 18.4 लाख रुपये के बीच है. जबकि नई होंडा सिटी की शुरूआती कीमत 11.49 लाख रुपये है. स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन के लिए 20.3 लाख रुपये तक चुकाने होंगे. वर्ट्स सबसे ज्यादा स्पोर्टी है, जबकि स्लाविया प्रैक्टिकल होने के साथ साथ एक्सीलेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है इसका लुक भी एक क्लासिक सेडान की तरह है. वहीं सिटी अपने हाइब्रिड इंजन के साथ अधिक एफिशिएंसी प्रदान करती है साथ ही बड़ा रियर सीट स्पेस मिलता है.
यह भी पढ़ें :- कम पैसों में पूरा करना है कार का सपना तो ये खबर आपके लिए है, पढ़ें डिटेल में
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI