Super Bike Comparison: कौन सी सुपर बाइक खरीदना है फायदे का सौदा? कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर या सुजुकी हायाबुसा
Bike Comparison: भारत में नई सुजुकी हायाबुसा को 16.41 लाख रुपये और कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की कीमत 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Suzuki Hayabusa vs Kawasaki Ninja ZX 10R: भारतीय बाजार में सुजुकी ने अपनी नयी 2023 हायाबुसा को उतार दिया है, जिसे ग्लोबल मॉडल की अपडेट किया गया है. कंपनी ने इस बाइक में रंगों को छोड़कर बाकी किसी चीज में बदलाव देखने को नहीं मिलता है. इस बाइक में 1340cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन मौजूद है. वहीं इससे मुकाबला करने वाली बाइक कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर को भी हाल ही में नया अपडेट मिला है. इन दोनों बाइक में से कीमत, फीचर्स और पावर के लिहाज से कौन सी बाइक खरीदना बेहतर होगा. आगे हम इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
डिजाइन
दोनों सुपर बाइक्स के डिजाइन की बात करें तो, कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, ट्रांसपेरेंट विंडस्क्रीन और एरोहेड शेप के साइड मिरर मौजूद हैं.
वहीं 2023 सुजुकी हायाबुसा सुपर बाइक की बात करें तो, इसमें एयरोडायनमिक फेस, मस्कुलर फ्यूल टैंक और क्रोम प्लेटेड लॉन्ग एग्जॉस्ट देखने को मिलता है, जो बाइक को और ज्यादा आकर्षक लुक देने का काम करते हैं. इसके अलावा एलईडी हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स भी दी गयी हैं.
इंजन
सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक के इंजन की बात करें तो, 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन-4 इंजन मौजूद है, जो 9,700rpm पर 187bhp की अधिकतम पावर और 7,000rpm पर 150 nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है.
तो वहीं कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर में 998cc का 4-स्ट्रोक 16-वाल्व का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 200hp की अधिकतम पावर और 114.9Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करता है. लेकिन दोनों बाइक का ट्रांसमिशन (6-स्पीड गियरबॉक्स) सामान है.
स्पीड के मामले में कौन सी बाइक आगे?
सुजुकी हायाबुसा की टॉप-स्पीड 312 किमी/घंटा और वजन लगभग 264 किग्रा है. इस बाइक में सामने की ओर ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस बाइक में ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स दिए गए हैं. इसका माइलेज लगभग 10 किमी/लीटर तक का है.
वहीं निंजा जेडएक्स-10आर बाइक की टॉप-स्पीड 300 किमी/घंटा है. इस बाइक का माइलेज 10-12 किमी/लीटर है.
फीचर्स
कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर में कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और लॉन्च कंट्रोल के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
वहीं हायाबुसा में SDMS-α के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम फीचर के अलावा, इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मौजूद है. जिससे बाइक की स्पीड लिमिट को सेट किया जा सकता है. इसके अलावा इस बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं.
कीमत
दोनों सुपर बाइक की कीमत की बात करें तो, भारत में नई सुजुकी हायाबुसा को 16.90 लाख रुपये और इसके लिमिटेड एडिशन मॉडल को 22.6 लाख रुपये के आस-पास की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर की कीमत की बात करें तो, इसे 15.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
निष्कर्ष
कावासाकी निंजा जेडएक्स-10आर एक दमदार बाइक होने के साथ-साथ हायाबुसा के मुकाबले किफायती भी है, लेकिन दमदार इंजन और बेहतर परफॉरमेंस की वजह से सुजुकी हायाबुसा सुपर ज्यादा बेहतर विकल्प है.