Mahindra Scorpio N: अपने सनरूफ के कारण कंट्रोवर्सी में आई स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा ने कुछ इस तरह दिया जवाब
Mahindra Scorpio-N की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये है, जो कि इसके टॉप मॉडल Z8L डीजल 4x4 AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.05 लाख रुपये है.
![Mahindra Scorpio N: अपने सनरूफ के कारण कंट्रोवर्सी में आई स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा ने कुछ इस तरह दिया जवाब See the controversy about sunroof of Mahindra Scorpio N Mahindra Scorpio N: अपने सनरूफ के कारण कंट्रोवर्सी में आई स्कॉर्पियो एन, महिंद्रा ने कुछ इस तरह दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/4cce02ccbd7da7f3052fb2be1bb680f61678016932606456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahindra & Mahindra: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन यूजर ने अपनी एसयूवी को एक झरने के नीचे ले जाता है और थोड़ी ही देर में गाड़ी के सनरूफ के जरिए ढेर सारा पानी केबिन के अंदर पहुंच जाता है. जिससे इस एसयूवी के बारे में बहुत सारी नकारात्मक बातें फैलाई जा रही हैं. लेकिन अब महिंद्रा ने उसी झरने के नीचे एक सफेद Scorpio-N को ले जाकर इन विवादों का जवाब दे दिया है और यह साबित किया है कि गाड़ी के अंदर कोई पानी लीक नहीं हुआ है.
क्या है मामला?
दरअसल कुछ दिनों पहले एक यूट्यूबर ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वह अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को उत्साह में रास्ते में एक झरने के नीचे ले जाता है. जिसमें सनरूफ के जरिए केबिन लाइट पैनल से ढेर सारा पानी कार के केबिन में अंदर आता हुआ दिख रहा है. हालांकि पानी के रिसाव का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. विशेषज्ञों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. इसके बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन अनुमान के मुताबिक इससे इस कार की वारंटी खत्म हो सकती है.
कंपनी ने खत्म किया विवाद
महिंद्रा ने इस पूरे मामले को अपने हाथों में लेते हुए उसी 'स्टंट' को फिर से दोहराते हुए समाप्त किया. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि, "इस वीडियो पेशेवर के मार्गदर्शन में बनाया गया है, और दर्शकों से इसकी नकल करने या फिर से बनाने का प्रयास न करने की सलाह दी जाती है".
Just another day in the life of the All-New Scorpio-N. pic.twitter.com/MMDq4tqVSS
— Mahindra Scorpio (@MahindraScorpio) March 4, 2023
इन फीचर्स से है लैस
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के टॉप वेरिएंट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है. इस थ्री रो एसयूवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड-कार तकनीक, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.
कितनी है कीमत?
Mahindra Scorpio-N की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये है, जो कि इसके टॉप मॉडल Z8L डीजल 4x4 AT वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 24.05 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- ये हैं फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें, इन मॉडल्स का रहा दबदबा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)