Tata Nexon Facelift: 2024 टाटा नेक्सन की डिजाइन डिटेल्स आईं सामने, मिल सकता है ADAS फीचर
2024 Tata Nexon Rival: इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा से होता है, जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.
2024 Tata Nexon: टाटा नेक्सन देश की सबसे लोकप्रिय सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. अगले कुछ महीनों में इसका फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है. नेक्सन फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे कई डिटेल्स का पता चला है. स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें डिजिटल रेंडर देखने को मिलेगा.
2024 टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट रेंडर
नई नेक्सन में एक ब्रॉनी प्रोफाइल देखने को मिलेगा, जिससे इसकी रोड प्रेजेंस काफी आकर्षक लगता है. नए डिजाइन एलिमेंट्स काफी शानदार लगते हैं. हाल ही में लॉन्च की गई नेक्सन रेड डार्क एडिशन काफी बेहतरीन डिजाइन के साथ आती है, क्योंकि इसमें एक समान ब्लैक शेड दिए गए हैं. डिजिटल रेंडर में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में आकर्षक एलईडी DRLs के साथ देखा जा सकता है, एक इंटरकनेक्टिंग एलईडी लाइट बार, लो-माउंटेड एलईडी हेडलैम्प्स, एयर डैम और मैटेलिक फिनिश में स्किड प्लेट, मस्कुलर व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, डोर पैनल पर शार्प कैरेक्टर लाइन्स, ब्लैक-आउट पिलर्स, रूफ रेल्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ब्लैक-आउट रियर-व्यू मिरर दिए गए हैं. 2024 नेक्सन में हैरियर और सफारी के समान डिजाइन के साथ अपडेटेड एलईडी टेल लैंप दिए जाएंगे.
पावरट्रेन
2024 नेक्सन फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन का विकल्प बरकरार रहेगा. 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पॉवर और 170 एनएम का जेनरेट कर सकता है. इसमें एक नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 125 PS की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही इसमें मौजूदा 1.5-लीटर डीजल इंजन भी बरकरार रखा जाएगा. इसमें डीटीसी ट्रांसमिशन का नया विकल्प शामिल किया जाएगा.
फीचर्स
2024 टाटा नेक्सन में नया 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट टीएफटी क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग और रिफ्रेश्ड अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें ADAS भी मिल सकता है.
मारुति ब्रेजा से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा से होता है, जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.