Hero Motocorp Sales Report: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी 2023 में घरेलू और विदेशी निर्यात को मिलाकर कुल 3,94,444 वाहनों की बिक्री की है. इसकी साथ ही हीरो मोटोकॉर्प पिछले महीने भी देश में सबसे ज्यादा वाहनों की बिक्री करने वाला ब्रांड रहा. कंपनी ने जनवरी 2023 में बेचे गए 3,56,679 वाहनों की तुलना में फरवरी 2023 में कुल 3,94,444 वाहनों की बिक्री की है. फरवरी 2023 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 3,82,301 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की जबकि फरवरी 2022 में कंपनी ने 3,31,521 यूनिट्स की बिक्री की थी.
स्प्लेंडर रही सबसे आगे
पिछले महीने 2,88,605 यूनिट्स के साथ हीरो स्प्लेंडर, कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. यह फरवरी 2022 में बेची गई 1,93,731 यूनिट्स की तुलना में यह 48.97 अधिक है. वहीं इस दौरान हीरो एचएफ डीलक्स की बिक्री 25.86 प्रतिशत घटकर 56,290 यूनिट्स ही रह गई, जो कि फरवरी 2022 में बेची गई 75,927 यूनिट्स से 19,637 यूनिट्स कम थी. इस बाद हीरो ग्लैमर की बिक्री फरवरी 2022 के 27,406 यूनिट्स के मुकाबले फरवरी 2023 में 68.94 प्रतिशत घटकर 8,512 यूनिट्स रही. इसी तरह हीरो डेस्टिनी 125 की बिक्री फरवरी 2023 में 1121.36 प्रतिशत बढ़कर 8,232 यूनिट्स हो गई.
जूम की डिलीवरी हुई शुरू
कंपनी ने नए जूम 110 की डिलीवरी भी शुरू कर दी है, इसकी पिछले महीने 7,214 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसके साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी 1 और वीडा वी 1 प्रो की भी पिछले महीने 80 यूनिट्स की बिक्री हुई.
अन्य सभी मॉडल्स की बिक्री घटी
ऊपर दिए गए मॉडल्स के अतिरिक्त बाकी सभी मॉडलों की बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज की गई. हीरो प्लेजर की बिक्री फरवरी 2023 में 62.86 प्रतिशत घटकर 5,313 यूनिट्स रह गई, जो फरवरी 2022 में 14,307 यूनिट्स थी, जबकि पैशन की बिक्री पिछले महीने में 35.52 प्रतिशत घटकर 4,640 यूनिट्स रह गई, जो फरवरी 2022 में 7,196 यूनिट्स थी. Hero Xpulse 200 की बिक्री में 1,640 यूनिट्स की सेल के साथ 61.59 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. मेस्ट्रो की बिक्री 70.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,313 यूनिट्स हो गई. Xtreme 160/200 की बिक्री में सबसे ज्यादा 87.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
एक्सपोर्ट्स में भी आई कमी
हीरो मोटोकॉर्प का फरवरी 2023 में एक्सपोर्ट 54.68 प्रतिशत घटकर 12,143 यूनिट हो गया, जबकि फरवरी 2022 में कंपनी ने 26,792 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया था. वैश्विक बाजारों में भी सबसे ज्यादा हीरो स्प्लेंडर की 4,664 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो फरवरी 2022 में 7,684 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले 39.30 प्रतिशत कम है. इस तरह कंपनी के अन्य सभी मॉडल्स के एक्सपोर्ट में भी कमी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें :- महिंद्रा देने वाली है थार को नया इंजन, सामने आई डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI