TVS Apache RTR 310 on EMI: टीवीएस मोटर कंपनी ने हाल ही में देश में अपनी नई नेकेड स्ट्रीटफाइटर मोटरसाइकिल अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च किया है. यह नई अपाचे आरटीआर 310 बीएमडब्ल्यू जी 310 आर के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है. यह एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट है, जो फुली-फेयर्ड अपाचे आरआर 310 की तुलना में अधिक तकनीक और अधिक पॉवर आउटपुट के साथ आता है. अगर आप नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 खरीदने का मन बना रहे हैं और आप यह बाइक ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो आज हम आपको यहां मोटरसाइकिल की वेरिएंट-वार ऑन-रोड कीमत, लोन ड्यूरेशन और साथ ही डाउन पेमेंट के साथ ईएमआई की डिटेल्स के बारे में बताने वाले हैं.
वेरिएंट, ऑन रोड कीमत, डाउन पेमेंट, ईएमआई
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 आर्सेनल ब्लैक (बिना क्विकशिफ्टर के) की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 2.75 लाख रुपये है, जिसके लिए 3 साल के लिए 10% की ब्याज दर के साथ यदि आप 56,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 7,073 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में देना होगा.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 आर्सेनल ब्लैक की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 2.92 लाख रुपये है, जिसके लिए 3 साल के लिए 10% की ब्याज दर के साथ यदि आप 58,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 7,539 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में देना होगा.
टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 फ्यूरी येलो की दिल्ली में ऑन रोड कीमत 2.98 लाख रुपये है, जिसके लिए 3 साल के लिए 10% की ब्याज दर के साथ यदि आप 60,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 7,687 रुपये हर महीने ईएमआई के रूप में देना होगा.
आसानी से समझें
आप आसानी से समझ सकें इसके लिए हमने मानक के रूप में तीन साल की औसत कार्यकाल अवधि को चुना है, साथ ही लगभग 20% डाउन पेमेंट राशि और अनुमानित 10% बैंक ब्याज दर को शामिल किया है. हालांकि आप अपने अनुसार स्वतंत्र हैं कि आप किस अवधि के लिए लोन लेंगे और ब्याज दर भी एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग हो सकती है. साथ ही यदि आप अधिक या कम डाउन पेमेंट का भुगतान करते हैं, तो आपकी ईएमआई हुई घट या बढ़ सकती है.
वेरिएंट्स और कीमत
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे आरटीआर 310 को तीन अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 2.43 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, इस मोटरसाइकिल की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत लगभग 2.75 लाख रुपये से 2.98 लाख रुपये के बीच है. इसके अलावा, मोटरसाइकिल को टीवीएस बीटीओ डायनेमिक और डायनेमिक प्रो किट के साथ खरीदा जा सकता है, जिनकी कीमत क्रमशः 18,000 रुपये और 22,000 रुपये है. सेपांग ब्लू कलर रेंज में सबसे ज्यादा कीमत वाले किट के साथ आती है, जिसकी कीमत बीटीओ किट से 10,000 रुपये अधिक है. इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 ड्यूक जैसी बाइक से होता है.
यह भी पढ़ें :- सिट्रोएन कर रही है अपनी C3X क्रॉसओवर सेडान की टेस्टिंग, अगले साल होगी लॉन्च
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI