Maruti Brezza on Finance: मारुति सुजुकी देश में अपनी सस्ती कारों के लिए सबसे लोकप्रिय है. कंपनी देश में 10 लाख रुपये से कम कीमत में दो एसयूवी की बिक्री करती है, जिसमें ब्रेजा और फ्रोंक्स शामिल हैं. इन दोनों ही कारों की बाजार में भारी डिमांड है. इस समय अधिकतर लोग लोन पर गाड़ी खरीदना अधिक पसंद करते हैं, जिस कारण अब पहले की अपेक्षा बाजार में अधिक वाहनों की बिक्री होती है और यह तरीका भी काफी ज्यादा आसान है. ऐसे में यदि आप एक ब्रेजा जैसी एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं, और आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए केवल 2 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी, जिसे डाउनपेमेंट करके आप अपनी नई ब्रेजा को घर ले जा सकते हैं. जिसमें आप इसके बेस मॉडल एलएक्सआई या सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल वीएक्सआई को चुन सकते हैं. तो चलिए अब हम आपको इसकी पूरी डिटेल्स को विस्तार से बताते हैं.
कीमत और खासियत को समझें
देश में मारुति सुजुकी अपने ब्रेजा को 4 बड़े ट्रिम लेवल LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में बेचती है, जिसमें कुल 15 वेरिएंट्स मौजूद हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है. यह एक 5 सीटर एसयूवी है, जिसमें एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है, जो केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. इसके मैनुअल ट्रांसमिशन में 17.38 kmpl, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में 19.8kmpl और सीएनजी में 25.51 km/kg तक का माइलेज मिलता है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा एलएक्सआई ऑन फाइनेंस
मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस मॉडल एलएक्सआई की कीमत 8.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो कि ऑन-रोड 9,32,528 रुपये की मिलती है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदने के लिए दो लाख रुपये का डाउनपेमेंट करके बाकी बचे अमाउंट पर लोन लेते हैं, तो आपका लोन अमाउंट 7,32,528 रुपये होगा. अब यदि आप 5 साल का लोन प्लान चुनते हैं तो आपको 9 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दर चुकाना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने 5 साल तक ईएमआई के रूप में 15,206 रुपये चुकाना होगा. इस दौरान आपको कुल करीब 1.8 लाख रुपये का ब्याज देना पड़ेगा.
मारुति सुजुकी ब्रेजा वीएक्सआई ऑन फाइनेंस
मारुति सुजुकी ब्रेजा के बेस मॉडल एलएक्सआई की कीमत 9.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जो कि ऑन-रोड 10,81,545 रुपये की मिलती है. ऐसे में यदि आप इसे खरीदने के लिए दो लाख रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं, तो आपका लोन अमाउंट 7,32,528 रुपये होगा. अब आपको 5 साल के लोन प्लान के लिए 9 प्रतिशत की दर से वार्षिक ब्याज चुकाना होगा. जिसके बाद आपको हर महीने अगले 5 साल तक ईएमआई के रूप में 18,299 रुपये चुकाना होगा. इस दौरान आपको कुल करीब 2.25 लाख रुपये का ब्याज देना पड़ेगा.
इस एसयूवी का मुकाबला बाजार में इस सेगमेंट में मौजूद कई अन्य कारों से होता है, जिसमें टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 जैसी कारें मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें :- रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की न्यू जेनरेशन बुलेट 350, जानिए क्लासिक 350 से कैसे है अलग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI