Tata Motors: वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने साल 2019 में अपनी मिड साइज एसयूवी को लॉन्च किया था. साथ ही फरवरी 2023 में, कंपनी ने इस 5-सीटर SUV को BS6-2-के अनुरूप इसे डीजल इंजन और नए ADAS फीचर्स के साथ लॉन्च किया. इसका 2023 मॉडल काफी हद तक मौजूदा एसयूवी से मिलता जुलता होगा. लेकिन अब इसके बाहरी स्टाइल में बदलाव देखने को मिलेगा. कंपनी हाल ही में अपनी इस एसयूवी की टेस्टिंग शुरू कर चुकी है. 


टाटा हैरियर फेसलिफ्ट डिजाइन


नई स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि हैरियर फेसलिफ्ट में हैरियर ईवी के डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे, जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. हैरियर फेसलिफ्ट के फ्रंट फेशिया में ग्रिल और फ्रंट बंपर पर हॉरिजॉन्टल स्लैट्स दिए गए हैं. इसमें स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप के साथ लाइटिंग क्लस्टर के लिए रेस्टाइल हाउसिंग के साथ अपडेटेड बम्पर डिजाइन देखने को मिलेगा. इसका साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही होगा, लेकिन इसमें नए स्टाइल के अलॉय व्हील देखने को मिलेगा. एसयूवी के रियर प्रोफाइल में नए एलईडी टेल-लैंप के साथ कनेक्टिंग लाइट स्ट्राइप और अपडेटेड टेलगेट डिजाइन देखने को मिलेगा. 


टाटा हैरियर फेसलिफ्ट इंटीरियर


हैरियर फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के अधिकांश एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, कंपनी इसके सीट्स और डैशबोर्ड के डिजाइन को एक नए पेंट स्कीम के साथ वुडेन फिनिश देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें हरमन का नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जिसके डिस्प्ले में बेहतर ग्राफिक्स और एक अपडेटेड इंटरफ़ेस, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें नया 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए नए स्टबी गियर सिलेक्टर और ब्राउन लेदर सीट, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलेंगे.  


कैसा होगा इंजन?


नए टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में मौजूदा 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 170bhp की पॉवर और 350 Nm का टार्क जेनरेट करेगा. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. 


एमजी हेक्टर से होगा मुकाबला


इस कार का मुकाबला फेसलिफ्टड एमजी हेक्टर से होगा, जिसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इस कार में कई अपडेटेड और एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.


यह भी पढ़ें :- टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया नेक्सन ईवी मैक्स का डार्क एडिशन, मिला है बड़ा टचस्क्रीन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI