Cars Under 25 Lakh in India: अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 25 लाख रुपये तक का है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बजट में आने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिनमें आपको ढेर सारे अडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.


हुंडई टक्सन


हुंडई की इस एसयूवी में Android Auto और Apple CarPlay के साथ आठ इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स,  आठ-स्पीकर इन्फिनिटी साउंड सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, म्यूजिक और ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट इलेक्ट्रिक असिस्ट टेलगेट, डुअल-ज़ोन तापमान नियंत्रण, हीटेड ओआरवीएम, ऑटोमेटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर, एक चिल्ड ग्लोवबॉक्स और इलेक्ट्रिक-असिस्टेड फ्रंट सीट्स समेत 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, और एडवांस कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.



हुंडई कोना इलेक्ट्रिक


यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसमें इको, इको+, कम्फर्ट और स्पोर्ट जैसे चार ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. साथ ही इसमें रेजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं. साथ ही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.



टोयोटा इनोवा क्रिस्टा


Toyota Innova Crysta में फीचर्स के तौर पर Apple CarPlay और Android Auto के साथ आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग, 8 वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पडल लैंप, 8.8 इंच के फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ओआरवीएम, एक कूल्ड ग्लोव बॉक्स समेत अन्य कई फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, एचएसए, वीएससी, स्पीड-अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.



जीप कंपास


कंपास के फीचर्स की बात करें तो इसमें कनेक्टेड कार टेक के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले, ऑटो एसी और एक 360 डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड टेलगेट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ABS के साथ EBD, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रोलओवर मिटिगेशन, हिल असिस्ट और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं.



यह भी पढ़ें :- फरवरी में इन 7 सीटर एसयूवी कारों की हुई जमकर बिक्री, देखिए कौन रही सबसे आगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI