New Hyundai Verna on Finance: हुंडई मोटर इंडिया हाल ही में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वरना सेडान को लॉन्च किया है. जिससे कंपनी की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है. यह नया मॉडल कई नई तकनीकों, नए पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन, सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेस, और अपने डिजाइन के कारण सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों से बहुत आगे है. ऐसे में यदि आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन बजट को लेकर सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं इस कार के लिए डाउन पेमेंट, फाइनेंस और ईएमआई से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां. 


क्या है पूरा गणित 


यदि आप इस कार को 10% डाउन पेमेंट करके खरीदते हैं, तो इसके अनुमानित 10% की बैंक ब्याज दर के साथ सामान्य रूप से लोन चुकाने की अवधि को 5 साल के लिए चुनते हैं तो इस प्लान के हिसाब से हम आपको पूरा गणित समझाने जा रहे हैं. हालांकि आप अपने अनुसार लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और बैंक को चुन सकते हैं, क्योंकि अलग-अलग बैंक की ब्याज दर अलग हो सकती है और डाउन पेमेंट व लोन अवधि का असर आपके ईएमआई पर भी पड़ता है. 


कितनी है कीमत 


नई हुंडई वरना के बेस वेरिएंट EX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट SX की एक्स शोरूम कीमत 17.38 लाख रुपये है, जो कि टर्बो डीसीटी मॉडल है. हालांकि इस सेडान की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत फिलहाल 12.35 लाख रुपये से 20.06 लाख रुपये के बीच है.


कितनी होगी ईएमआई


यदि हम मान लें कि आप वरना के टॉप-एंड वेरिएंट SX (O) टर्बो DCT को अपने लिए चुनते हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.38 लाख रुपये है, तो इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 20.06 लाख रुपये होती है. अब आप यदि इस कीमत का 10% डाउन पेमेंट करते हैं तो इस हिसाब से आपको 2.01 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में चुकाने होंगे. अब आपको बाकी 18.05 लाख रुपये का लोन लेना होगा, जिसके लिए यदि 5 साल की अवधि चुनते हैं तो इस हिसाब से आपको अगले 60 महीनों तक हर महीने ईएमआई के रूप में 38,354 रुपये का भुगतान करना होगा. यानि 5 साल में आपको इस कार के लिए 23.01 लाख रुपये चुकाने होंगे.


होंडा सिटी फेसलिफ्ट से होता है मुकाबला


इस कार का बाजार में होंडा सिटी फेसलिफ्ट से मुकाबला होता है, जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है. इस कार में ADAS सहित हाइब्रिड पावरट्रेन उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें :- शोरूम पहुंचने लगी ब्लैक एडिशन मारुति ब्रेजा, जानिए कैसा है लुक


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI