2023 Hyundai Verna: न्यू जनरेशन हुंडई वरना के इंटीरियर का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए किन खूबियों से होगी लैस
नई वरना बाजार में EX, S, SX और SX (O) जैसे चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी. नई वरना केवल 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद होगा.
New Hyundai Verna Interior: नई हुंडई वरना के इंटीरियर की लीक तस्वीरें सामने आई हैं, इससे साफ पता चलता है कि यह नई सेडान काफी प्रीमियम होने वाली है. नयी वरना कल लॉन्च होने वाली है. इसका इंटीरियर डिजाइन कंपनी की अब तक की सभी कारों से बिल्कुल अलग होगा.
ऐसा होगा इंटीरियर
इसमें एक टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो हुंडई की कारों में पहले कभी नहीं देखा गया है. साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लगी हुई एक 10.25 इंच की स्क्रीन भी दी गई है, जिसमें स्क्रीन, ड्राइवर की ओर से थोड़ा अलग है. इसमें बिल्कुल नए डिजाइन के एयर वेंट दिए गए हैं, जो डैशबोर्ड पर काफी जगह कवर करते हैं. इसमें नीचे की ओर दो रोटरी नॉब्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें टच सेंसिटिव बटन भी दिए गए हैं जिन्हें अलग अलग कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके स्टीयरिंग व्हील का डिज़ाइन हुंडई टक्सन के समान है, जिसपर ADAS फीचर्स से जुड़े स्टीयरिंग कंट्रोल भी दिए गए हैं. इस नई कार में सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगा.
मिलेगा ज्यादा स्पेस
स्पेस की बात करें तो इसकी लंबाई पुरानी वरना से अधिक होगी, क्योंकि इसका व्हीलबेस भी पहले से लंबा है. इसका कारण इसमें अंदर की ओर अधिक स्पेस भी मिलता है. इसमें 528 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है. इसका कार की लॉन्चिंग 21 मार्च को होनी है और इसके साथ ही इसके कीमतों का भी खुलासा होगा.
वैरिएंट और इंजन
नई वरना बाजार में EX, S, SX और SX (O) जैसे चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी. नई वरना केवल 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ DCT गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद होगा. जबकि मौजूदा नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा. यह नये इंजन के साथ आने वाली हुंडई अल्काजार के बाद दूसरी हुंडई कार है. टर्बो पेट्रोल इंजन में 160 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने की क्षमता है. इसे हुंडई की अन्य कारों में भी इस्तेमाल किया जाएगा. नई वरना नई होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी.