Hyundai Grand i10 Nios Facelift Review: पिछले कुछ समय से भारत में वाहनों में सेफ्टी फीचर्स एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. हाल ही सरकार ने सभी कारों के लिए कम से कम 6 एयरबैग का नियम अनिवार्य कर दिया है. इसके कारण कम कीमत वाली छोटी कारें अधिक प्रभावित हुई हैं. नई ग्रैंड आई10 निओस में 6 एयरबैग्स का विकल्प दिया गया है. हालांकि स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग्स दिए गए हैं. यह कार कंपनी के इंट्री लेवल की कार है, और यह सेफ्टी फीचर अपडेट के बाद इसकी बिक्री में और अधिक तेजी आने की उम्मीद है. 


क्या हुआ है बदलाव?


नए अपडेटेड वर्जन में आई 10 Nios के फ्रंट स्टाइल में बदलाव किया गया है जिसमें ग्रिल का निचला हिस्सा बड़ा है, साथ ही किनारों पर DRLs के लिए एक नया डिज़ाइन भी दिया गया है. इसके एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स को भी नए लुक के साथ पेश किया गया है. साथ ही में इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं. पीछे की स्टाइलिंग में नए एलईडी टेल-लैंप के साथ-साथ एक लाइट बार जुड़ा हुआ है. इसमें दो ड्यूल टोन कलर्स के साथ 6 कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं.




कैसा है इंटीरियर?


इस कार का इंटीरियर पहले जैसा ही है. जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, नई फुटवेल लाइटिंग, नई ग्रे अपहोल्स्ट्री और एक मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले को भी जोड़ा गया है. अच्छे हेडरूम के साथ इसमें काफी अच्छी जगह मिलती है.



 


कैसा है इंजन?


नई ग्रैंड आई 10 Nios में अब टर्बो पेट्रोल इंजन को हटा दिया गया है. अब इसमें 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि e20 फ्यूल पर भी काम कर सकता है. इसमें एक सीएनजी वैरिएंट भी मिलता है. Nios में AMT और एक मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. स्मूथ और सिटी ड्राइविंग के लिए भी इसे पर्याप्त लो-एंड टॉर्क के साथ ट्यून किया गया है. माइलेज के मामले में एएमटी और मैनुअल दोनों के लिए लगभग 20 किमी/लीटर का दावा किया गया है. हमने मैनुअल वैरिएंट चलाया और यह बहुत हल्के क्लच और स्टीयरिंग के साथ ड्राइव करने के लिए काफी आसान है. तेज स्पीड में भी इसकी परफॉर्मेंस काफी अच्छी है. यह कार बहुत साइलेंट है, और इसकी ड्राइविंग बहुत ही स्मूथ है.




प्राइस 


नई निओस की कीमत 5.68 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि एएमटी वर्जन के लिए टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 8.4 लाख रुपये है. अपडेटेड फीचर्स की लिस्ट इसकी कीमत को सही ठहराती है. नई स्टाइलिंग, फ्यूचर प्रूफ इंजन और हाई क्वालिटी वाले इंटीरियर इसे शानदार बनाते हैं. नई निओस अपने इस अपडेट के साथ बाजार में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देगी.




निष्कर्ष


हमें नई ग्रैंड आई 10 निओस के लुक्स, फीचर्स, क्वालिटी, स्मूथ पावरट्रेन काफी पसंद आए, लेकिन इसके टॉप-एंड वर्जन की कीमत थोड़ी ज्यादा लगती है.


यह भी पढ़ें :- ये हैं सनरूफ के साथ आने वाली देश की सबसे पापुलर कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI