Citroen eC3 and Tata Tiago EV: जल्द ही Citroen अपने C3 हैचबैक का इलेक्ट्रिक वर्जन "eC3" को भारतीय बाजार में लाने वाली है. इससे पहले इस सेगमेंट में टाटा टियागो EV इकलौती इलेक्ट्रिक कार थी. इन दोनों कारों के खूबियां लगभग समान हैं. इसलिए आज हम आपको इन दोनों कारों का कंपेरिजन करके बताने वाले हैं.


सिट्रोएन eC3 vs टाटा टिआगो EV 



  • सिट्रोएन eC3 में 29.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 57 पीएस की मैक्सिमम पॉवर और 143 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार 0-60 किमी प्रति घंटा स्पीड 6.8 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है. इसमें 320 km की ARAI प्रमाणित रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे डीसी फास्ट-चार्जिंग की मदद से 57 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

  • टाटा टियागो ईवी में 19.2 kWh/24 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 61 पीएस/75 पीएस की मैक्सिमम पॉवर और 110 एनएम/114 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह कार 0-60 किमी प्रति घंटा स्पीड 6.2 सेकंड/5.7 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है. इसमें 250 किमी/315 km की एमआईडीसी प्रमाणित रेंज मिलने का दावा किया गया है. इसे डीसी फास्ट-चार्जिंग की मदद से 57 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.



डाइमेंशन 



  • सिट्रोएन eC3 की लंबाई 3,981mm, चौड़ाई 1,733mm, ऊंचाई 1,536mm, व्हीलबेस 2,540mm और 15-इंच के व्हील्स मिलते है. 

  • टाटा टियागो ईवी की लंबाई 3,769mm, चौड़ाई 1,604mm, ऊंचाई 1,677mm, व्हीलबेस 2,400mm और 14-इंच के व्हील्स मिलते है.

  • टाटा टियागो ईवी की तुलना में ईसी3, 212 मिमी लंबी, 56 मिमी चौड़ी और 140 एमएम का लंबा व्हीलबेस है. 4mm का अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस और 75-लीटर अतिरिक्त बूट स्पेस मिलता है.



फीचर्स कंपेरिजन



  • इन दोनों कारों में कॉमन फीचर्स के तौर पर LED DRLs, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, Apple Carplay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, कनेक्टेड कार टेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 4-स्पीकर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, AC विद हीटर, टिल्ट स्टीयरिंग, डुअल-एयरबैग्स, EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

  • Citroen eC3 में रूफ रेल्स, व्हील आर्च क्लैडिंग, एक बड़ी 10.2 इंच की टचस्क्रीन और Apple Carplay और Android Auto के लिए वायरलेस इंटीग्रेशन सपोर्ट मिलता है. 

  • Tata Tiago EV में ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, लेदर सीटें, ऑटो-डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर, चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4-ट्वीटर, पावर-एडजस्टेबल बाहरी शीशे, क्रूज कंट्रोल, रियर कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है. 


प्राइस कंपेरिजन 


सिट्रोएन eC3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.43 लाख रुपये होगी, जबकि टाटा टियागो ईवी की एक्स शोरूम कीमत 8.69 लाख से 11.99 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- क्या आप भी हैं अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज से परेशान? तो फॉलो करें ये टिप्स तय कर पायेंगे लंबी दूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI