Hyundai i20 vs Maruti Baleno vs Tata Altroz: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में अपनी i20 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. इस कई छोटे- मोटे बदलाव किए गए हैं. हालांकि अभी भी इसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ से होता है. आज हम यहां इन तीनों प्रीमियम हैचबैक कारों का कंपेरिजन करने वाले हैं.
डाइमेंशन
हुंडई i20 की लंबाई 3995 मिमी, चौड़ाई 1775 मिमी, ऊंचाई 1505 मिमी और व्हीलबेस 2580 मिमी लंबा है. यह मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ की तुलना में थोड़ी लंबी और चौड़ी है.
मारुति सुजुकी बलेनो की लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1745 मिमी और व्हीलबेस 2520 मिमी लंबा है.
टाटा अल्ट्रोज़ की लंबाई 3990 मिमी, चौड़ाई 1755 मिमी और व्हीलबेस 2501 मिमी लंबा है.
तीनों प्रीमियम हैचबैक में से i20 का व्हीलबेस भी सबसे लंबा है, हालांकि, इस तुलना में अल्ट्रोज़ सबसे ऊंची कार है. तीनों ही कारों में 300 लीटर से ज्यादा का बूट स्पेस मिलता है.
पॉवरट्रेन
हुंडई i20 में अब एकमात्र 1.2-लीटर चार-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 82 एचपी पावर और 115 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 118 एचपी वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हुंडई आई20 के एन लाइन एडिशन में मिलता है. इसमें 5-स्पीड एमटी और एक सीवीटी का विकल्प मिलता है.
मारुति सुजुकी बलेनो और टाटा अल्ट्रोज़ दोनों में ही 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन मिलता है. हालांकि, दोनों में इसके अलावा सीएनजी का विकल्प भी पेश मिलता है. इसके अतिरिक्त, अल्ट्रोज़ में एक 1.5-लीटर डीजल मोटर (89 एचपी/200 एनएम) के साथ-साथ आईटर्बो में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है.
प्राइस कंपेरिजन
नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट की कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-एंड ऑटोमेटिक ट्रिम के लिए 11.01 लाख रुपये तक जाती है, जबकि मारुति सुजुकी बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच है, और टाटा अल्ट्रोज़ की एक्स-शोरूम कीमत 6.60 लाख रुपये से 10.74 लाख रुपये के बीच है. यानि हुंडई आई 20 अन्य दोनों से थोड़ी प्रीमियम है. हालांकि सभी तीनों कारों में काफी हद तक समान फीचर्स मिलते हैं. लेकिन मारुति सुजुकी बलेनो एकमात्र ऐसी कार है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ का विकल्प नहीं मिलता है.
यह भी पढ़ें :- American President's Car: बेहद सुरक्षित है अमेरिकी राष्ट्रपति की बीस्ट कार, कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे आप
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI