Mahindra XUV400 vs Citroen eC3: महिंद्रा एक्सयूवी400 या सिट्रोएन ईसी3, कौन सी इलेक्ट्रिक कार है बेहतर? देखें कंपेरिजन
महिंद्रा की एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक EC मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये है. तो वहीं नई सिट्रॉन ईसी3 के लाइव ट्रिम को 11.50 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Electric Car Comparison: महिंद्रा एक्सयूवी400 और सिट्रोएन ईसी3 दोनों इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा चुका है. ये दोनों कारें एक दूसरे से मुकाबला करती हैं, लेकिन कौन सी इलेक्ट्रिक कार किस मामले में बेहतर है इसकी जानकारी हम आगे देने जा रहे हैं. ताकि अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अपने लिए एक बेहतर विकल्प का चुनाव कर सकें.
महिंद्रा एक्सयूवी400 और सिट्रोएन ईसी3 डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो, सिट्रॉन eC3 कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और चौड़ा एयर वेंट के साथ, ये कार अपने मौजूदा मॉडल की तरह ही दिखती है. इस कार में नए फ्रंट व्हील देखने को मिलते हैं.
वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400 की बात करें तो, इसमें मस्कुलर बोनट, स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलाइट्स, बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल, वाइड एयर डैम्स, रेक्ड विंडस्क्रीन, कॉपर-फिनिश्ड इन्सर्ट्स के साथ क्लोज्ड ग्रिल और 'ट्विन पीक्स' लोगो देखने को मिलता है. महिंद्रा की ये कार एक्सयूवी300 पर बेस्ड है.
महिंद्रा एक्सयूवी400 और सिट्रोएन ईसी3 ड्राइविंग रेंज
ड्राइविंग रेंज की बात करें तो, महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक कार में 39.4kWh की बैटरी मिलती है, जो 150bhp की अधिकतम पावर और 310Nm का पीक टॉर्क देती है. इस कार से सिंगल चार्ज पर 456 किमी तक की ड्राइविंग रेंज ली जा सकती है.
वहीं, सिट्रॉन eC3 इलेक्ट्रिक कार में 29.2kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो इस कार को 57PS की पावर और 143Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. सिंगल चार्ज पर ये पावर पैक 320 किमी तक की दूरी तय करने में भी सक्षम है.
महिंद्रा एक्सयूवी400 और सिट्रोएन ईसी3 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, दोनों कारों में बड़ा 5-सीटर केबिन मिलता है. जिसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (ACC) और लेदर रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ-साथ सिट्रोएन में ईसी3 में 10 इंच और एक्सयूवी400 में 7 इंच का ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स के लिए 6 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी400 और सिट्रोएन ईसी3 कीमत
कीमत के मामले में महिंद्रा की एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक EC मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल EL को 18.99 लाख रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
वहीं नई सिट्रॉन ईसी3 के लाइव ट्रिम को 11.50 लाख रुपये में और इसके टॉप फील मॉडल को 12.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया है.
निष्कर्ष
सिट्रोएन कार कीमत के मामले में बेहतर है, लेकिन बेहतर पावरट्रेन और फीचर्स के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी400 आगे है.