Fronx vs Punch: मारुति सुजुकी फ्रोंक्स खरीदें या टाटा पंच, देखिए दोनों कारों का फुल कंपेरिजन
टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.4 लाख रुपये तक जाती है. जबकि फ्रोंक्स की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है.
Maruti Fronx vs Tata Punch: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी फ्रोंक्स एसयूवी को पेश किया था और इसकी कीमतों की घोषणा भी जल्द ही की जा सकती है. यह कार कंपनी के लाइनअप में ब्रेजा के नीचे आएगी. यह इसकी स्पोर्टी डिजाइन वाली मिनी एसयूवी होगी. फ्रोंक्स, मारुति सुजुकी का एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, और इसे एक टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है. आज हम आपको देश में लोकप्रिय एक मिनी एसयूवी टाटा पंच से इसकी तुलना करके बताने वाले हैं.
डाइमेंशन कंपेरिजन
मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm और व्हीलबेस 2520 है, जबकि पंच की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1742 mm और व्हीलबेस 2445 mm है. यानि फ्रोंक्स डाइमेंशन के मामले में पंच से बड़ी है.
पावरट्रेन कंपेरिजन
टाटा पंच एक 1.2 L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 86bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. वहीं फ्रोंक्स में ज्यादा पॉवरफुल 1.2 L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 100bhp की पॉवर जेनरेट करता है. साथ ही इसमें एक 1.2 L स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो 90bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसके साथ एक मैनुअल और एक AMT ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक और एक मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है.
फीचर्स कंपेरिजन
मारुति फ्रोंक्स में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का एचडी स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 व्यू कैमरा, वायरलेस चार्जर, एक Arkamys ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं पंच में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन, एक रियर कैमरा, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, क्लाइमेट कंट्रोल सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
प्राइस कंपेरिजन?
टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 9.4 लाख रुपये तक जाती है. जबकि फ्रोंक्स की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है. पंच एसयूवी टफ डिजाइन और ज्यादा हेडरूम के साथ एक बेहतरीन माइक्रो एसयूवी है, जबकि फ्रोंक्स बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ एक स्मूथ एसयूवी है.