Yamaha FZ 25 vs Bajaj Dominar 250: अगर आप स्पोर्ट बाइक का शौक रखते हैं और अपने लिए एक बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपकी सहूलियत के लिए दो स्पोर्ट्स बाइक (यामाहा एफजेड 25 और बजाज डोमिनार 250) का कंपेरिजन करने जा रहे हैं. ताकि आप अपने लिए एक अच्छी बाइक का चुनाव कर सकें.


कीमत


अगर कीमत की बात करें तो, यामाहा एफजेड 25 की कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और बजाज डोमिनार को 1.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में ख़रीदा जा सकता है. यानि यामाहा एफजेड 25 स्पोर्ट्स बाइक बजाज डोमिनार से लगभग 25,000 रुपये सस्ती है.


इंजन


दोनों स्पोर्ट्स बाइक के इंजन की बात करें तो, यामाहा की एफजेड 25 में 249 CC सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.8 PS की पावर और 20.1 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. वहीं बजाज की डोमिनार में सिंगल-सिलेंडर का 248.77 CC इंजन मिलता है, जो 27 PS की पावर और 23.5 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है. इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.


यानि इंजन के मामले में बजाज डोमिनार यामाहा की एफजेड से आगे है.




माइलेज


दोनों स्पोर्ट्स बाइक के माइलेज की बात करें तो, यामाहा अपनी बाइक एफजेड 25 के लिए 50.33 किमी/लीटर के माइलेज का दावा करती है. वहीं बजाज अपनी डोमिनार के लिए 35.03 किमी/लीटर के माइलेज का वादा करती है. दोनों ही बाइक का माइलेज ARAI प्रमाणित है.


यानि यामाहा एफजेड 25, बजाज डोमिनार से 15 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देने में सक्षम है.




ब्रेकिंग सिस्टम


दोनों स्पोर्ट्स बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो, यामाहा एफजेड 25 में दोनों फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध है. वहीं बजाज डोमिनार 250 में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एबीएस सिस्टम का प्रयोग किया गया है.


निष्कर्ष


दोनों बाइक की तुलना करने पर यामाहा एफजेड 25 कीमत और माइलेज के मामले में आगे है, जबकि बजाज डोमिनार 250 इंजन के मामले में आगे दिखती है.


यह भी पढ़ें :- Volvo C40: भारत में जल्द आ सकती है वॉल्वो की एक और लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, मुकाबले के इंतजार में तैयार खड़ी हैं ये गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI