Know Your Car: मिड साइज सेडान सेगमेंट में खूब बिकती है मारुति की ये कार, कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं
Maruti Suzuki Ciaz Rival: इस कार का मुकाबला होंडा सिटी स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना जैसी कारों से होता है. हुंडई वर्ना में एक 1.5 L पेट्रोल और एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.
Maruti Suzuki Ciaz: देश में इस समय लोग एसयूवी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं, क्योंकि इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ काफी स्पेस मिल जाता है, लेकिन सेडान सेगमेंट की कारों को भी लोग अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि इसमें कंफर्ट और स्पेस के साथ कई लग्जरी सुविधाएं भी मिलती हैं. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें हैं मारुति की एक ऐसी सेडान के बारे में जो इन सभी खूबियों से लैस है. इस कार का नाम है मारुति सुजुकी सियाज.
वेरिएंट्स और कलर्स
मारुति सुजुकी सियाज सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. यह कार सात मोनोटोन और तीन डुअल-टोन कलर फिनिश में आती है, जिसमें नेक्सा ब्लू, पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, ग्रैंड्योर ग्रे, स्प्लेंडिड सिल्वर, ओपुलेंट रेड, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मैटेलिक ऑपुलेंट रेड, पर्ल ब्लैक रूफ के साथ मैटेलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन जैसे कलर्स शामिल हैं.
कितनी है कीमत?
मारुति सुजुकी सियाज की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके टॉप वेरिएंट्स के लिए 12.35 लाख रुपये तक जाती है.
डाइमेंशन
मारुति सुजुकी सियाज 2650 mm के व्हीलबेस और 5.4 मीटर के टर्निंग रेडियस के साथ आती है. इस कार की लंबाई 4490 mm, चौड़ाई 1730 mm और ऊंचाई 1485 mm है. इस 5 सीटर मिड-साइज़ सेडान में 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इंजन और माइलेज
इस मिड साइज सेडान में एक 1.5-लीटर के15बी पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 PS की अधिकतम पॉवर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प मिलता है. इस कार में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.65 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.04 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है.
फीचर्स
मारुति सुजुकी सियाज में फीचर्स के तौर पर एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के सपोर्ट के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट के साथ पैसिव कीलेस एंट्री और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ISOFIX रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड-सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
किससे होता है मुकाबला?
इस कार का मुकाबला होंडा सिटी स्कोडा स्लाविया और हुंडई वरना जैसी कारों से होता है. हुंडई वर्ना में एक 1.5 L पेट्रोल और एक 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.