Best Cars Under 6 Lakh In India: देश में SUVs को पसंद करने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है. लेकिन काफी लोगों के पास के महंगी SUV कार खरीदने का पर्याप्त बजट नहीं होता है. ऐसे में लोग एक सस्ती एसयूवी कार के विकल्प तलाशते हैं. अगर आप भी एक सस्ती SUV लेने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको 3 ऐसी ही कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 6 लाख रुपये के आसपास है. इन कारों में आपको जबरदस्त फीचर्स भी मिल जाएंगे. तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो कारें.


निसान मैग्नाइट


इस कार में 1-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिनमे क्रमशः 72 PS और 96 Nm और 100PS और 160 Nm का आउटपुट मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन मिलता है. इस कार में 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 5.97 लाख रुपये है.



निसान मैग्नाइट


रेनो काइगर


यह कार भी निसान मैग्नाइट पर आधारित है. इसमें 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, DRL के साथ LED हेडलाइट्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 5 एयर फिल्टर, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 6.00 लाख रुपये है.



रेनो काइगर


टाटा पंच


देश में टाटा की इस कार को खूब पासन किया जाता है. इस कार में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 86PS की पॉवर 113Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक (क्रिएटिव आई-आरए पैक) और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस कार की स्टार्टिंग एक्स शोरूम प्राइस 6 लाख रुपये है.



Tata Punch


यह भी पढ़ें :- Hyundai की Ioniq 5 को मिली 650 से ज्यादा बुकिंग, मार्च में शुरू होगी डिलीवरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI