Cars Between 26 to 30 Lakhs: आपके सामने सबसे बेेहतरीन ये चार ऑप्शंस हैं, इनमें कोई न कोई जरूर पसंद आएगा
Cars Under 30 Lakh: अगर आप इस समय नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 30 लाख रुपये तक के बजट के अंदर कुछ बेहतरीन कारें बताने जा रहे हैं जिनमे से आप अपने लिए एक विकल्प चुन सकते हैं.
![Cars Between 26 to 30 Lakhs: आपके सामने सबसे बेेहतरीन ये चार ऑप्शंस हैं, इनमें कोई न कोई जरूर पसंद आएगा See the list of some best cars which comes under the thirty lakh rupees Cars Between 26 to 30 Lakhs: आपके सामने सबसे बेेहतरीन ये चार ऑप्शंस हैं, इनमें कोई न कोई जरूर पसंद आएगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/e1eb1c5ca537611b1d228a1c4850cf091678696870206456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Cars Under 30 Lakhs: अगर आप एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 30 लाख रुपये तक का है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में जो आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठती हैं. तो आइए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.
हुंडई टकसन
हुंडई टकसन में दो इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 2-लीटर डीजल इंजन और एक 2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं. ये इंजन क्रमशः 186PS/416Nm और 156PS/192Nm का आउटपुट जेनरेट करते हैं. दोनों इंजनों को टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है, जिसमें डीजल इंजन के साथ आठ-स्पीड यूनिट और पेट्रोल इंजन के साथ छह-स्पीड यूनिट मिलता है. साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव का भी एक विकल्प मौजूद है. इस कार में डार्क क्रोम पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, हिडन डीआरएल, एलईडी हेडलैंप के साथ कनेक्टिंग एलईडी टेल लैंप, प्रीमियम ब्लैक और लाइट ग्रे ड्यूल टोन इंटीरियर्स, लम्बर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी एयर मोड, 10.25 इंच फ्लोटिंग टाइप डिजिटल क्लस्टर, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 10.25 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जिंग समेत कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.
स्कोडा ऑक्टेविया
ऑक्टेविया में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन इंजन मिलता है. यह इंजन 1,500 RPM पर 320 Nm का पीक टॉर्क और 4180 RPM पर 188 bhp की पावर जेनरेट करता है. यह इंजन 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इस सेडान में 15.81 kmpl का ARAI प्रमाणित माइलेज मिलता है.
जीप कंपास
यह एक 5 सीटर SUV है, जिसमें 2.0L मल्टीजेट 6 सिलेंडर, डीजल इंजन मिलता है, जो 3750 rpm पर 173 PS की पावर और 1750 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. यह SUV, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ASR / ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, सेंट्रल लॉकिंग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट, कई एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.
बीवाईडी ई6
इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में एक 71.7 kWh ब्लेड बैटरी पैक मिलता है, जिससे इस कार में 520 किलोमीटर की WLTC रेंज मिलती है. इसमें AC और DC रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, लेदर सीट्स और 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, 10.1-इंच घूमने वाली टच स्क्रीन, ब्लूटूथ और वाईफ़ाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें :- BYD तैयार कर रही है एक नई इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी 1200 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)