Best Mileage CNG Cars: भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की बहुत अधिक डिमांड है. इनकी बिक्री अब हैचबैक कारों की बिक्री के आंकड़े को पार करने लगी है. हालांकि अधिकतर एसयूवी कारों में लोग कम माइलेज की शिकायत करते हैं और महंगे पेट्रोल के कारण ग्राहकों के जेब पर यह बोझ और अधिक बढ़ जाता है. इस कारण अब वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों में हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन का इस्तेमाल करने लगी हैं. सीएनजी एसयूवी कारें ग्राहकों को उसी शानदार एसयूवी वाले फील के साथ बढ़िया माइलेज देकर फ्यूल खर्च को भी कम करती हैं. आज हम आपको देश में मौजूद कुछ प्रमुख सीएनजी एसयूवी कारों के बारे में बताने वाले हैं.   


मारुति सुजुकी ब्रेजा एस-सीएनजी


मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी ब्रेजा एसयूवी को सीएनजी अवतार में बाजार में उतारा है. इस किट के साथ यह कार तीन ट्रिम्स LXi, VXi और ZXi में उपलब्ध है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो सीएनजी पर 87.83 पीएस और 121.5 एनएम का आउटपुट और पेट्रोल पर 105 पीएस और 138 एनएम का आउटपुट देता है. इस कार का सीएनजी पर माइलेज 25.51 किमी/किग्रा है. साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस पुश स्टार्ट सहित अन्य कई फीचर्स भी मिलते हैं. 



मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा


मारुति सुजुकी ने अपनी हाइब्रिड कार ग्रैंड विटारा को भी सीएनजी वर्जन में उतारा है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू होती है. इस मिड साइज एसयूवी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलता है. यह कार सीएनजी के साथ ज़ेटा ट्रिम में उपलब्ध है. इसमें एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो सीएनजी किट के साथ जुड़ा है. सीएनजी पर इस कार का माइलेज 26.6 किमी/किग्रा है. साथ ही इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अलॉय व्हील्स, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल सहित बहुत सारे फीचर्स भी मिलते हैं.



टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर


टोयोटा की मिड साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर सीएनजी के साथ एस और जी वेरिएंट में उपलब्ध है. हालांकि इसकी कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में करीब 95,000 रुपये अधिक है. इस कार में एक 1.5L K15C पेट्रोल इंजन मिलता है, जो CNG के साथ 87.83 PS की पॉवर और 121 Nm का आउटपुट करता है. इसमें 60-लीटर का सीएनजी टैंक दिया गया है. यह कार मजबूत-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी बाजार में  उपलब्ध है, जिसमें 27 kmpl से अधिक का माइलेज मिलता है.



यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई एमजी कॉमेट, होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI