Top 10 Scooters in India: नवरात्रि से देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है और इस समय लोग अपने लिए नए वाहन की खरीदारी करना अधिक पसंद करते हैं. इसी कारण फेस्टिवल सीजन में वाहनों की बिक्री की संख्या बढ़ जाती है. इसी मौके का फायदा उठाकर कंपनियां ग्राहकों को अपने वाहनों पर विशेष डिस्काउंट ऑफर की भी पेशकश करती हैं. ऐसे में यदि आप इस नवरात्रि एक नया स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको देश के टॉप 10 स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं. 


होंडा एक्टिवा 6G


यह होंडा और देश का सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर है. होंडा के एक्टिवा 6जी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 82,734 रुपये तक जाती है.


होंडा एक्टिवा 125


यह एक्टिवा का ही 125 cc मॉडल है. जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती और 88,979 रुपये तक जाती है.


टीवीएस जुपिटर


यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. टीवीएस जुपिटर की कीमत एक्स शोरूम 73,240 रुपये से 89,105 रुपये के बीच है.


होंडा डियो


होंडा के डियो स्कूटर की बाजार में बहुत लोकप्रियता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 70,211 रुपये से लेकर 77,712 रुपये के बीच है. 


सुजुकी एक्सेस 125


125 cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर बहुत लोकप्रिय है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 79,899 रुपये से 90,000 रुपये के बीच है. 


टीवीएस एक्सएल100


टीवीएस का पॉपुलर मोपेड मॉडल एक्सएल100 बाजार में बहुत लोकप्रिय है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 44,999 रुपये से लेकर 59,695 रुपये के बीच है.


हीरो जूम


हीरो मोटोकॉर्प का जूम स्कूटर भी काफी लोकप्रिय है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 70,184 रुपये से 78,517 रुपये के बीच है.


ओला एस1 प्रो


यह भारत का बेस्ट सेलर इलेक्ट्रिक स्कूटर है. ओला एस1 प्रो की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये से 1.47 लाख रुपये के बीच है.


एथर 450एक्स


एथर एनर्जी के सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐथर 450एक्स को आप 1.26 लाख रुपये से 1.30 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.


टीवीएस आईक्यूब


यह टीवीएस का सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है. टीवीएस आईक्यूब की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.62 लाख रुपये के बीच है.


यह भी पढ़ें :- भारतीय बाजार में कई इलेक्ट्रिक कारें लाने वाली है स्कोडा, टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI