Best Bikes Under 1.5 Lakh in India: भारत में दोपहिया वाहनों की डिमांड कभी कम नहीं होती है. इस समय लोगों को ऐसी बाइक अधिक पसंद आती है, जो कीमत में किफायती हो, लेकिन लुक और स्टाइल के मामले में जबरदस्त हो. यदि आप भी एक ऐसी ही मोटरसाइकिल की तलाश में हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं, कुछ पॉपुलर मॉडल्स के बारे में.
टीवीएस रेडियॉन
टीवीएस रेडियॉन एक शानदार और स्टाइलिश बाइक है, जिसमें एक मजबूत डिजाइन देखने को मिलता है. इस कम्यूटर बाइक में फ्रोंट डिस्क ब्रेक का भी विकल्प मिलता है. साथ ही इसके इंजन का साऊंड भी काफी बेहतरीन है, जिससे इसके पॉवरफुल होने का एहसास होता है. साथ ही यह काफी आरामदायक राइडिंग और बढ़िया माइलेज के लिए भी जानी जाती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹60,925 से ₹78,834 के बीच है.
टीवीएस एनटॉर्क
अगर आप एक दमदार स्कूटर की तलाश में हैं, तो TVS NTorq आपकी जरूरत को पूरी कर सकता है. यह डेली इस्तेमाल के लिए काफी शानदार है. इसके कई वेरिएंट्स बजार में मौजूद हैं. हालांकि इसका XP वर्जन थोड़े अधिक पॉवर के साथ आता है. इसकी राइडिंग क्वालिटी अन्य स्कूटरों से अधिक मजेदार है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 84,386 रुपये से 1.04 लाख रुपये के बीच है.
एथर 450X
एथर 450X एक्स एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस देश में लोग खूब पसंद कर रहे हैं, इसका टांट मोड इसे काफी अच्छा एक्सेलेशन प्रदान करता है. 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले कुछ ही स्कूटर ऐसे हैं जो इससे तेज चलते हैं. यह सभी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अधिक पॉवर जेनरेट करता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,079 रुपये से 1.28 443 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है.
टीवीएस रेडर 125
यह 125cc बाइक अधिक स्पोर्टीनेस और शानदार लुक के साथ आती है. डिजाइन के मामले में यह सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को पीछे छोड़ देती है. यह एक किफायती ICE टू-व्हीलर है जो TFT डैश फीचर के साथ आता है. इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 93,719 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच है.
बजाज पल्सर एन160
यह बजाज की सबसे लोकप्रिय पल्सर सीरिज की बाइक है, जो स्पोर्टी डिजाइन और बेहतरी लुक के साथ एक दमदार इंजन से लैस है. यह माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. इस सीरिज में कई मॉडल्स मौजूद हैं. नई पल्सर N160 ढेर सारे फीचर्स से भी लैस है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- मारुति की इन प्रीमियम कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI