Cars Under 5 Lakh: 5 लाख रुपये से कम कीमत पर ये कारें हैं मौजूद, आप कौन सी खरीदेंगे
Cars Under 5 Lakh: अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट कम है तो हम आपको कुछ कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनमे से अपने लिए एक विकल्प का चुनाव कर सकते है.
Best Budget Cars: देश में सस्ती कारों की बहुत अधिक डिमांड है, क्योंकि यहां एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो अपने लिए एक नई गाड़ी तो खरीदना चाहता है, लेकिन उनके पास इसके लिए बजट थोड़ा कम है. उनके लिए बाजार में ऐसे कई मॉडल्स मौजूद हैं जो उनके बजट में फिट हो सकती हैं. ऐसे में यदि आप भी एक नई कार खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 और ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में ऑल्टो नाम की दो कारों की बिक्री करती है, जिसमें ऑटो 800 और ऑल्टो के 10 शामिल है. इसमें ऑल्टो के 10 अधिक पॉवरफुल इंजन और ज्यादा अपडेटेड फीचर्स के साथ आती है. हालांकि यह ऑल्टो 800 के मुकाबले थोड़ी महंगी भी है. दोनों ही कारों में सीएनजी का भी विकल्प मौजूद है. ऑल्टो 800 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.54 लाख रुपये है, वहीं ऑल्टो के10 की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है.
रेनॉल्ट क्विड
यह देश में रेनॉल्ट की एंट्री लेवल कार है. इस कार दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें एक 0.8 लीटर पेट्रोल और एक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है, जो क्रमशः 54PS की पॉवर और 72Nm का टॉर्क और 68PS की पॉवर और 91 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है, साथ ही 1 लीटर इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मौजूद है. इसमें इलेक्ट्रिक ORVM's, डुअल फ्रंट एयरबैग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है.
मारुति ईको
यह एक वैन स्टाइल सबसे सस्ती 7-सीटर कार है. इस कार में एक 1.2 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 73PS की पॉवर और 98 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें सीएनजी का भी विकल्प मौजूद हैं. सीएनजी मोड पर इसका इंजन 63PS की पावर प्रोड्यूस करता है. जिसपर इसमें 20km/kg का माइलेज मिलता है. यह कार 5 और 7 सीटर लेटआउट में आती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख रुपये है.