Car Features: पिछले कुछ सालों में देश में कारों की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है, जिसके चलते कार निर्माता कंपनियां भी अपनी कारों को लगातार अपडेट करने में लगी हुई हैं. ऐसे में लोग ढेर सारी सुविधाओं और खूबियों से लैस कार खरीदना चाहते हैं. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं 9 से 12 लाख रुपये के प्राइस रेंज में आने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में, जिनमें आपको ढेर सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, तो चलिए देखते हैं इन कारों की पूरी लिस्ट.


निसान मैग्नाइट


निसान मैग्नाइट का टॉप मॉडल भी 11 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है. निसान मैग्नाइट के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, मल्टीपल एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.



हुंडई वरना


हुंडई वरना के फीचर्स की बात करें तो इसमें हुंडई की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी तकनीक के साथ आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल-एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, शार्क-फिन एंटीना, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री और सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग, पैडल-शिफ्टर्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, इलेक्ट्रीकली एडजस्टेबल आईआरवीएम और इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर EBD के साथ ABS, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, छह एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, स्पीड-सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट मिलते हैं.



मारुति सुजुकी सियाज


मारुति सुजुकी सियाज के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस कमांड सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, लेदर सीट, स्टीयरिंग अपहोल्स्ट्री, इंटेलिजेंट की (पुश स्टार्ट/स्टॉप), इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कई एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, एंटी-थेफ्ट सिस्टम, डे नाइट आईआरवीएम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड वार्निंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल-होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.



हुंडई आई 20


नई हुंडई i20 में फीचर्स के तौर पर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एप्पल के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, CarPlay, Android Auto और Blue Link कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, BOSE सराउंड साउंड सिस्टम सहित कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं.



किआ सोनेट


किआ सोनेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, स्टीयरिंग कंट्रोल, कीलेस इंजन स्टार्ट स्टॉप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग रियर एसी वेंट्स और 57 से अधिक स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, रिवर्स पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते हैं.



यह भी पढ़ें :- थोड़ा बजट बढ़ाइए, कार लेनी है तो इन ऑप्‍शंस पर गौर फरमाइए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI