ADAS Cars Under 20 Lakhs Rupees: देश में पिछले कुछ समय से कारों में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानि ADAS बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. लेकिन फिलहाल भारत में इस सुरक्षा सिस्टम से लैस कारों को संख्या अधिक नहीं है. लेकिन कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कारों में इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं. हालांकि अभी यह तकनीक देश में महंगी है, जिस कारण भी अधिकतर कारों में यह फीचर नहीं दिया जाता है. क्योंकि इसके कारण कारों की कीमत काफी अधिक हो जाती है. लेकिन आज हम आपको देश में मौजूद कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से कम है और उनमें ADAS भी मिलता है. तो चलिए देखते हैं इन कारों की लिस्ट.
होंडा सिटी
होंडा मोटर्स ने हाल ही अपनी सबसे पॉपुलर सेडान सिटी को अपडेट किया है. इस कार के वी वेरिएंट को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस किया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 12.37 लाख रुपये है. यह 2023 होंडा सिटी के बेस वेरिएंट से एक वेरिएंट ऊपर है. यानि यह ADAS के साथ आने वाली देश की सबसे सस्ती कार है. इस सुरक्षा सिस्टम में रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई-बीम, लेन कीप असिस्ट, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
2023 हुंडई वरना
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स ने कुछ दिनों पहले ही देश में अपनी वरना सेडान को अपडेट किया है, जिसे न्यू-जेन वरना के नाम से जाना जा रहा है. इस कार के SX (O) वेरिएंट से ऊपर सभी वेरिएंट्स को स्मार्टसेंस ADAS तकनीक से लैस किया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है. इसमें सिस्टम में स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
एमजी एस्टर
एमजी मोटर्स के एस्टर में भी ADAS लेवल 2 सिस्टम मिलता है. इस कार के टॉप-स्पेक सैवी वेरिएंट में यह सुरक्षा सिस्टम दिया गया है, जिसमें लेन कीप असिस्ट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 16.79 लाख रुपये है.
यह भी पढ़ें :- फॉक्सवैगन ने बढ़ाई वर्टस और टाइगुन की कीमतें, 1 अप्रैल से होंगी लागू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI