Diesel Cars: धड़ल्ले से बिकती हैं ये डीजल इंजन वाली गाड़ियां, इनमें से आपकी फेवरेट कौन सी है?
Best Diesel Cars: अगर आप एक किफायती डीजल कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर से आपकी तलाश पूरी हो सकती है, हम बताने वाले कुछ बेहतरीन विकल्प के बारे में जिनमें से एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.
![Diesel Cars: धड़ल्ले से बिकती हैं ये डीजल इंजन वाली गाड़ियां, इनमें से आपकी फेवरेट कौन सी है? See the list of some diesel cars with affordable price Diesel Cars: धड़ल्ले से बिकती हैं ये डीजल इंजन वाली गाड़ियां, इनमें से आपकी फेवरेट कौन सी है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/23/f9b4339c29ffc92d505a581e166b25761682268776320456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cars With Diesel Engine: 1 अप्रैल 2023 से भारत स्टेज 6 स्टेज 2 उत्सर्जन मानदंड यानि आरडीई मानदंड लागू होने के बाद कई कार कंपनियों ने अपनी डीजल इंजन वाली कारों को बंद कर दिया है. लेकिन यदि आप अब भी एक डीजल इंजन वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बाजार में इस इंजन के साथ मौजूद कुछ किफायती विकल्पों के बारे में बताने वाले हैं.
महिंद्रा बोलेरो नियो
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा बोलेरो नियो बाजार में एक 4x2 ड्राइवट्रेन और डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें 100hp/260Nm आउटपुट वाला एक 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. बोलेरो नियो के लिए BS6 स्टेज 2 अपडेट के बाद अभी माइलेज के आंकड़े अभी उपलब्ध नहीं हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.62 लाख रुपये से 12.14 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा बोलेरो
यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाले यूटिलिटी वाहनों में से एक है. इसमें एक 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो-डीजल मिलता है, जो सिर्फ 76hp की पॉवर और 210Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच है.
महिंद्रा एक्सयूवी300
महिंद्रा XUV300 में 117hp की पॉवर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला एक 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का इंजन काफी स्मूथ है. साथ ही इस कार को जीएनसीएपी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.90 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये के बीच है.
किआ सोनेट
किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मॉडलों में से एक है और इसे तीन इंजनों का विकल्प मिलता है, जिसमें एक पेट्रोल, एक टर्बो-पेट्रोल और एक टर्बो-डीजल शामिल है. इसका 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन 116hp की पॉवर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.95 लाख रुपये से 14.89 लाख रुपये के बीच है.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन में एक टर्बो-पेट्रोल इंजन के अलावा, एक 115hp और 260Nm के आउटपुट वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है. इसके मैनुअल वेरिएंट में 23.22kmpl और AMT वेरिएंट में 24.07kmpl का माइलेज मिलता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 13.70 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- देखिए नई मारुति बलेनो पेट्रोल मैनुअल का लॉन्ग टर्म रिव्यू, मिलता है बेहतरीन माइलेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)