Hybrid Cars Under 25 Lakh: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में पिछले कुछ सालों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, जिसमें कई इलेक्ट्रिक वाहनों की बाजार में एंट्री हुई है. साथ ही देश में ICE और EV के साथ एक अन्य विकल्प हाइब्रिड तकनीक वाली कारों का भी मौजूद है. देश में इलेक्ट्रिक वाहन फिलहाल काफी महंगे हैं और इनके चार्जिंग के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है, इसलिए यदि आप कम लागत में ज्यादा माइलेज वाली खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं देश में उपलब्ध कुछ ऐसी हाइब्रिड कारों के बारे में, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये से कम है.
होंडा सिटी एच: ईवी
होंडा सिटी हाईब्रिड देश की पहली ऐसी कार है, जो 20 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुई थी. अभी हाल ही में इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च हुआ है. Honda City e:HEV भारत में दो वेरिएंट में आती है, जिसमें V और ZX शामिल हैं. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 18.89 लाख रुपये है.
टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर
यह एक मिड साइज एसयूवी है. जिसे कंपनी ने मारुति सुजुकी के सहयोग से बनाया है. यह कार कंपनी की पहली मिड साइज एसयूवी है, लेकिन इसके पहले भी कंपनी कई हाइब्रिड मॉडल्स के साथ मौजूद है, जिसमें देश में कैमरी, प्रियस और विलमायर जैसे मॉडल्स उपलब्ध हैं. लेकिन अर्बन क्रूजर हाइराइडर सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी अधिकतम एक्स शोरूम कीमत 19 लाख रुपये के करीब है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के समान है. जिसमें डिजाइन से लेकर पावरट्रेन तक सबकुछ समान है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन मिलता है, जिसमें 27.9 kmpl तक का माइलेज मिलता है. साथ ही इसमें ढेर सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस
टोयोटा की नई लॉन्च हुई इनोवा हाइक्रॉस, एक 6/7-सीटर एमपीवी है, जो इस लिस्ट में सबसे महंगी है. इनोवा हाईक्रॉस हाईब्रिड की एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपये के अंदर है. इस नई एमपीवी में एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प मिलता है.
यह भी पढ़ें :- अपनी इन कारों पर तगड़े डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है टाटा मोटर्स, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI