Electric SUVs: पिछले वित्त वर्ष में देश में 1 मिलियन से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हुई. जो कि चालू वित्त वर्ष में और अधिक बढ़ने की उम्मीद है. इलेक्ट्रिक वाहनों के इस बढ़ते हुए बाजार को देखते हुए कई वाहन निर्माता कंपनियां अगले कुछ समय में अपने पॉपुलर ICE मॉडल्स का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने वाली हैं. आइए देखते हैं देश में जल्द आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी कारों की लिस्ट. 


टाटा पंच ईवी


यह टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन 2023 को दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की संभावना है. टाटा पंच ईवी को नए सिग्मा प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा जो बड़ी बैटरी के लिए अनुकूल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 26kWh और 30.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा. इसका डिजाइन इसके आईसीई मॉडल से कुछ अलग हो सकता है.  


हुंडई क्रेटा ईवी


हुंडई मोटर अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन की टेस्टिंग कर रही है. जिसके 2025 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसमें कोना इलेक्ट्रिक के समान 39.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की संभावना है. यह पॉवरट्रेन 136bhp की पॉवर और 395Nm का टार्क जेनरेट करता है. 


महिंद्रा एक्सयूवी700 ईवी


महिंद्रा अपनी पॉपुलर एक्सयूवी 700 एसयूवी को 2024 के अंत तक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लॉन्च कर सकती है. इसे नए XUV.e सब-ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक SUV में 80kWh तक का बैटरी पैक और AWD सिस्टम मिल सकता है. इसका डाइमेंशन मौजूदा आईसीई मॉडल से थोड़ा अधिक होगा. 


किआ कैरेंस ईवी


किआ अपनी कैरेंस एमपीवी को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ ला सकती है. इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दक्षिण कोरिया में देखा गया था. इसके 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है. कंपनी इसके डिजाइन में कुछ परिर्वतन कर सकती है. 


टाटा हैरियर/सफारी ईवी


टाटा मोटर्स अगले कुछ समय में हैरियर और सफारी एसयूवी को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इन्हें ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था. हाल ही सफारी EV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. इसमें 500 km तक की रेंज मिलने की संभावना है.


यह भी पढ़ें :- कम बजट में चाहिए डीजल कार, तो ये मॉडल्स हो सकते हैं आपके लिए बेहतर विकल्प


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI