Tata Motors: टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में लगातार आक्रामक रुख अपना रही है. जिसके लिए कंपनी अगले कुछ महीनों में कई कारों की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अल्ट्रोज सीएनजी और फेसलिफ्टेड हैरियर और सफारी के लिए पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है. अल्ट्रॉज सीएनजी अगले महीने लॉन्च होने की संभावना है, वहीं हैरियर और सफारी को इस साल फेस्टिव सीजन तक लॉन्च किया जा सकता है. वहीं नेक्सन फेसलिफ्ट को अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही कंपनी  टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन और टाटा पंच ईवी भी लाने की की तैयारी कर रही है, तो चलिए देखते हैं इन कारों की डिटेल. 


टाटा अल्ट्रोज़ रेसर


2023 ऑटो एक्सपो में पेश की गई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन इस कार का स्पोर्टियर और अधिक पॉवरफुल वर्जन है. इसमें एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन, वॉयस असिस्ट के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ भी मिलता है. अल्ट्रोज़ रेसर में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120bhp की पॉवर और 170Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.


टाटा पंच सीएनजी


टाटा पंच सीएनजी को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में अल्ट्रोज़ सीएनजी के साथ प्रदर्शित किया गया था. इसमें भी अल्ट्रॉज सीएनजी के समान ट्विन-सिलेंडर CNG सेटअप के साथ 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. सीएनजी पर यह कार 77bhp की पॉवर और 97Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.


अल्ट्रॉज सीएनजी 


अल्ट्रॉज ​​हैचबैक के सीएनजी वर्जन को चार ट्रिम्स- XE, XM+, XZ और XZ+ में लॉन्च किया जाएगा. सभी वेरिएंट्स में 1.2L, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसके साथ नए ट्विन-सिलेंडर CNG किट को जोड़ा गया है. सीएनजी मोड पर यह इंजन 77बीएचपी की पॉवर और 97एनएम का टार्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसमें 30-लीटर के दो टैंक दिए गए हैं.


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट


टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सन में अगले कुछ महीनों में भारी कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलेंगे. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के डिजाइन और इंटीरियर को कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी से मिलता जुलता बनाया जाएगा. इसमें एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp की पॉवर और 225 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा, साथ ही इसमें 1.5L डीजल इंजन भी उपलब्ध होगा. 


टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट


अपडेटेड टाटा हैरियर और टाटा सफारी एसयूवी को इस साल त्योहारी सीज़न से ठीक पहले लॉन्च किया जाएगा. दोनों में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें एक नया 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 170bhp और 280Nm का आउटपुट जेनरेट कर सकता है.  


टाटा पंच ईवी


टाटा पंच EV के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी को सिग्मा प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा. इसमें टिगोर ईवी वाला पावरट्रेन मिल सकता है. इस ईवी को कई वेरिएंट और बैटरी पैक विकल्पों में पेश किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें :- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स या टाटा नेक्सन, जानिए आपके लिए किसे खरीदना होगा बेस्ट 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI