Upcoming SUV Cars: अगले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च होने वाली हैं ये एसयूवी और एमपीवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट
Citroen जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी C3 Aircross को लॉन्च करने वाली है. इसमें 5 और 7 सीटर लेआउट के साथ पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा.
Upcoming Cars: भारतीय बाजार में आने वाले महीनों में कई नई एसयूवी और एमपीवी कारें लॉन्च होने वाली हैं. इनमें महिंद्रा, निसान मारुति और सिट्रोएन जैसी कंपनियों की कारें शामिल हैं. आइए देखते इन कारों की लिस्ट और जानते हैं क्या होगी इनकी खासियत.
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
महिंद्रा अपनी Bolero Neo SUV को नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. इस कार का नाम महिंद्रा बोलरो नियो प्लस होगा. इस एसयूवी को P4, P10 और P10 R जैसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की जाएगी. इस कार को 7 और 9-सीटर लेआउट में लाया जाएगा. साथ ही यह गाड़ी एंबुलेंस वेरिएंट में भी आयेगी. इस गाड़ी की लंबाई लगभग 4400 mm, चौड़ाई 1795mm और ऊंचाई 1812mm होगी. इसमें 2.2L mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो इकॉनोमी मोड में 94bhp और पावर मोड में 120bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा.
निसान एक्स-ट्रेल
निसान इंडिया जल्द ही भारत में अपनी एक 7-सीटर एसयूवी एक्स-ट्रेल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी फिलहाल इसकी टेस्टिंग कर रही है. इसमें 5 और 7-सीटर का विकल्प मिलेगा. ग्लोबल मार्केट में यह कार 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आती है. इस एसयूवी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), ट्राई-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट, 10.8-इंच HUD, 360 डिग्री कैमरा, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और LED हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे.
सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस
Citroen जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी C3 Aircross को लॉन्च करने वाली है. इसमें 5 और 7 सीटर लेआउट के साथ पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प मिलेगा. इसके पेट्रोल वर्जन की लॉन्चिंग 2023 त्योहारी सीज़न के दौरान की जा सकती है. इसमें एक 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 110bhp की पॉवर और 190Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार कंपनी की C3 हैचबैक पर आधारित होगी.
मारुति 7-सीटर एमपीवी
मारुति सुजुकी, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर आधारित एक नई थ्री रो एमपीवी को इसी साल देश में लॉन्च करेगी. इस 7-सीटर एमपीवी में फ्रंट ग्रिल, बंपर और हेडलैंप के डिजाइन में थोड़े बदलाव किए जा सकते हैं. यह एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आने वाली मारुति की पहली कार होगी. इसमें इनोवा हाईक्रॉस के समान 2.0L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो पेट्रोल के साथ 172bhp और मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ 186bhp की पॉवर जेनरेट करेगा.