New Upcoming SUVs in India: पिछले एक साल में 50% से अधिक वाहनों की बिक्री एसयूवी सेगमेंट में हुई है. साल 2023 में अब तक बाजार में नई सेल्टोस सहित कई नई एसयूवी की लॉन्चिंग हो चुकी है. जबकि अगले 5 महीनों में बाजार में कई नई एसयूवी लॉन्च होने वाली हैं. तो चलिए देखते हैं इस साल के अंत से पहले भारतीय बाजार में आने वाली नई एसयूवी की लिस्ट. 


होंडा एलिवेट


होंडा मोटर्स सितंबर की शुरुआत में अपनी मेड-इन-इंडिया एसयूवी, एलिवेट को लॉन्च करेगी. इसके टेस्ट ड्राइव यूनिट्स कई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो चुकी हैं. इसमें एक 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS पॉवर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें  6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा. 


सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस


सितंबर में सिट्रोएन अपनी नई C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च करेगी. इसे 5 और 7-सीट लेआउट के साथ पेश किया जाएगा. इस नई एसयूवी में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 110 PS पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा. 


वोल्वो C40 रिचार्ज


XC40 रिचार्ज पेश करने के बाद, वोल्वो अब नई C40 रिचार्ज प्योर इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी को 4 सितंबर, 2023 को देश में लॉन्च करेगी. इसमें डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर और  ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 78kWh का बैटरी पैक मिलेगा. इसके मोटर्स 405bhp पॉवर और 660Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं. यह कार सिंगल चार्ज में 530 किमी तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसे 150kW DC फास्ट चार्जर के जरिए केवल 27 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 


टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट


टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन रेंज को फेसलिफ्ट अपडेट देने वाली है. इसमें अडवांस इंटीरियर के साथ डिज़ाइन में बदलाव मिलेगा. नए मॉडल में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अन्य ढेर सारी खूबियां मिलेंगी. इसमें मौजूदा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता रहेगा. जबकि इलेक्ट्रिक मॉडल का पावरट्रेन भी बरकरार रहेगा.  


टाटा हैरियर ईवी


टाटा मोटर्स इस साल के अंत से पहले हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन पेश कर सकती है. यह कंपनी के GEN 2 (SIGMA) प्लेटफॉर्म पर आधारित है. हैरियर EV वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) चार्जिंग क्षमता के साथ AWD सिस्टम से लैस होगी. इसमें 60kWh के बैटरी पैक साथ लगभग 400-500 किमी की रेंज मिलने की संभावना है.


टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट 


टाटा मोटर्स, हैरियर और सफारी एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है. उम्मीद है कि नई हैरियर या सफारी अक्टूबर 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. नए मॉडल में हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट वाले स्टाइलिंग एलिमेंट्स मिल सकते हैं, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था. इसमें एक नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा. 


टोयोटा टैसर एसयूवी


टोयोटा इस साल के अंत से पहले फ्रोंक्स क्रॉसओवर का री-इंजीनियर्ड वर्जन टैसर एसयूवी को लॉन्च करेगी. हालांकि अभी इसके फाइनल नाम की पुष्टि नहीं की गई है. इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स में बदलाव किया जा सकता है. इसमें एक 1.0L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और एक 1.2L डुअल-जेट नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई नई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, ADAS से होगी लैस


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI