(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Upcoming Two Wheelers: इस महीने बाजार में होने वाली है कई नए दोपहिया बाइक और स्कूटर की एंट्री
हीरो मोटोकॉर्प, अपनी करिज्मा ब्रांड नेम को करिज्मा एक्सएमआर 210 के साथ बाजार में वापस लाने वाली है. हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस आधुनिक स्पोर्टी मोटरसाइकिल को कई हाई-टेक सुविधाओं के साथ लॉन्च करेगी.
Upcoming Two Wheelers in August 2023: भारतीय बाजार में इस महीने कई नए दोपहिया वाहनों की इंट्री होने वाली है. जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर कुछ बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिलों तक शामिल हैं. आज हम आपको यहां अगस्त में लॉन्च होने वाली 5 नए टू व्हीलर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं.
एथर 450एस
एथर एनर्जी, आज यानि 3 अगस्त 2023 को भारत में अपना 450S ई-स्कूटर अनवील कर दिया है, जो कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है. नए एथर 450S में 450X की 3.7 kWh बैटरी पैक के मुकाबले छोटा 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगा. इसमें 115 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलेगी और इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी.
होंडा SP160
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही एक नई 160cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. होंडा यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस बाइक का नाम SP160 हो सकता है. होंडा एसपी 160 में एक 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जो 13 बीएचपी पॉवर और 14 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा, इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 30 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. यह चौथी ऐसी 350cc मोटरसाइकिल होगी, जो कंपनी के जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इससे पहले मीटियर, क्लासिक और हंटर भी इसी प्लेटफॉर्म पर निर्मित है. इसमें पॉवर के लिए एक 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, FI इंजन मिलेगा, जो 20.2 bhp पॉवर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस मोटर कंपनी, 23 अगस्त को अपने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है. हालांकि कंपनी ने अपने नए वाहन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होने की संभावना है. टीवीएस का नया ई-स्कूटर शानदार स्टाइलिंग और हाई-टेक फीचर्स से लैस होगा और इसमें एक बढ़िया राइडिंग रेंज मिलेगी.
हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210
हीरो मोटोकॉर्प, अपनी करिज्मा ब्रांड नेम को करिज्मा एक्सएमआर 210 के साथ बाजार में वापस लाने वाली है. हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस आधुनिक स्पोर्टी मोटरसाइकिल को कई हाई-टेक सुविधाओं के साथ लॉन्च करेगी. इसमें एक नया 210cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा, जिसमें 20 bhp से अधिक पॉवर मिलने की उम्मीद है.