Second Hand CNG Cars: पिछले कुछ सालों से देश में सीएनजी कारों की डिमांड बहुत अधिक बढ़ गई है. हालांकि काफी सारे लोग अपनी पेट्रोल कार में भी सीएनजी किट लगवा लेते हैं, लेकिन कंपनी फिटेड सीएनजी कारें अधिक भरोसेमंद मानी जाती हैं. क्योंकि आफ्टरमार्केट लगी सीएनजी किट में लीकेज का खतरा अधिक रहता है. इसलिए हमेशा कंपनी फिटेड सीएनजी कार ही खरीदना चाहिए. लेकिन ये कारें बाजार में अपने रेगुलर मॉडल से थोड़ी महंगी होती हैं. लेकिन आप एक कंपनी फिटेड सीएनजी कार को सस्ते दाम में खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे यूज्ड मॉडल्स के बारे में जिन्हें हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर देखा है. ये सभी कारें 4 लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं.  


2016 मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई


मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मौजूद 2016 मॉडल की वैगन आर एलएक्सआई में पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है. यह फर्स्ट ओनर कार बिक्री के लिए लखनऊ में मौजूद है और अब तक 58770 किलोमीटर चली है. इसकी कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है.  


2016 मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई 


यह मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआइ कार 2016 मॉडल की है. इसमें सीएनजी किट और पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है और इसकी बिक्री पुणे में हो रही है. 75710 किलोमीटर चली इस कार के लिए 4 लाख रुपये की डिमांड की गई है.  


2017 मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई


मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पर मौजूद 2017 मॉडल की वैगन आर एलएक्सआई में पेट्रोल इंजन और सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है. यह सेकंड ओनर कार बिक्री के लिए इंदौर में मौजूद है और अब तक 21719 किलोमीटर चली है. इसके लिए 4 लाख रुपये की मांग की गई है. 


2017 मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआई


यह मारुति सुजुकी वैगन आर एलएक्सआइ कार 2017 मॉडल की है. इसमें सीएनजी किट और पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. यह एक फर्स्ट ओनर कार है और इसकी बिक्री गुरुग्राम में हो रही है. 82240 किलोमीटर चली इस कार के लिए 4.05 लाख रुपये मांगे गए हैं.


यह भी पढ़ें :- भारत में इन कारों के सीएनजी वर्जन का हो रहा है लंबे समय से इंतजार, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI