Upcoming MPV Cars in India 2023: भारतीय कार बाजार के एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह कार अपने अधिक स्पेस, इंट्रीरियर, फीचर्स और परफॉर्मेंस के कारण पसंद की जाती है. फिलहाल इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.35 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये के बीच है. हालांकि इस कार को टक्कर देने के लिए जल्द ही बाजार में तीन नई एमपीवी कारें एंट्री लेने वाली हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं ये नए मॉडल्स. 


सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी


सिट्रोएन भारतीय बाजार के लिए एक नए थ्री रो मॉडल को तैयार कर रही है. यह कार कंपनी के C3 हैचबैक पर आधारित होगी. कंपनी इसके 5-सीटर वर्जन को भी लाने वाली है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से मुकाबला करेगी. नई सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी का नाम सी3 एयरक्रॉस हो सकता है. यह स्टेलेंटिस सीएमपी आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगी. इसमें 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 110बीएचपी की पावर और 190एनएम का टार्क प्रोड्यूस करेगा. वहीं इसके निचले वेरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ एक 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.  


निसान 7-सीटर एमपीवी


निसान इंडिया अगले कुछ सालों में 2 नई एसयूवी, 1 नई एमपीवी और एक नए इलेक्ट्रिक मॉडल को भारत में लाने की घोषणा की है. इसमें 7-सीटर रेनॉल्ट ट्राइबर पर आधारित एक नई 7 सीटर कार भी शामिल होगी. यह नया मॉडल सीएमएफ-ए + प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है. इसमें एक 1.0 लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल और एक 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिल सकता है. इसका लुक निसान मैग्नाइट से मिलता जुलता हो सकता है.  


टोयोटा रूमियन


टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी नई एमपीवी 'रुमियन' को भारत में इस साल लॉन्च कर सकती है, इसकी लॉन्चिंग की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है. यह कार मारुति एर्टिगा का ही री-बैज वर्जन होगी. हालांकि इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. रूमियन में न्यू डिज़ाइन्ड फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और अपडेटेड रियर सेक्शन देखने को मिल सकता है. इस नई टोयोटा कॉम्पैक्ट एमपीवी में अर्टिगा वाले 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, यह इंजन 103bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा.


यह भी पढ़ें :- देखिए एमजी कॉमेट, टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन eC3 का कंपेरिजन, जानिए कौन है आपके लिए बेस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI